Home Breaking News बेटी की शादी से पहले प्रेमी के साथ फरार हुई 45 साल की मां, पिता लगा रहा SP ऑफिस के चक्कर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेटी की शादी से पहले प्रेमी के साथ फरार हुई 45 साल की मां, पिता लगा रहा SP ऑफिस के चक्कर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के उरई जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को मोहल्ले का ही एक युवक जुलाई महीने में बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया. इस घटना के साथ ही पत्नी अपने साथ ढाई लाख रुपये के जेवर और 40 हजार रुपये नकद भी ले गई थी.

पीड़ित ने बताया कि इन जेवरों को उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाया था, लेकिन पत्नी के जाने के बाद अब उसकी बेटी का रिश्ता तय नहीं हो पा रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में शनिवार को उरई के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई और अपनी पत्नी की सकुशल वापसी के साथ-साथ युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को न केवल घर से भागने के लिए बहलाया गया, बल्कि युवक ने उसे बेचने की भी धमकी दी थी. इस पर उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की तलाश जारी है. मुरादाबाद में प्रेमी युगल ने सुरक्षा की गुहार लगाई.

मुरादाबाद में भी अनोखा मामला

मुरादाबाद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र से भी एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया है और अब युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. युवती का कहना है कि उसे और उसके ससुरालवालों को उसकी शादी के बाद गंभीर खतरा है. बताया जा रहा है कि युवती की पहले शादी रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हो चुकी थी, जबकि युवक की पत्नी का एक साल पहले निधन हो चुका था. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और फिर दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों के तहत आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.

See also  गर्मी में पेयजल संकट! सीएम पुष्कर सिंह धामी की दो टूक, गर्मियों में न हो पानी की कमी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...