लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च के पहले तीन हफ्तों के दौरान सूबे में कोरोना के मामले बढ़कर पौने छह गुना हो गए हैं। प्रतिशत के तौर पर देखा जाए तो पहली से 21 जनवरी तक कोरोना के मामलों में 470 फीसद की वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 496 नए मरीज मिले। लिहाजा प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,036 हो गई है।
बीती एक मार्च को प्रदेश में 87 रोगी मिले थे। उस समय लग रहा था कि संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई है, लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर उठने लगा है। बीती 14 मार्च को सूबे में कोविड संक्रमित 178 मरीज मिले थे। 15 मार्च को यह संख्या बढ़कर 151, 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च को 442 और रविवार यानी 21 मार्च को 496 हो गई। बीती 16 जनवरी के बाद यह किसी एक दिन में पाए गए कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। 16 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 533 नए मरीज मिले थे।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमित सर्वाधिक 141 मरीज लखनऊ में मिले। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढऩे से अब लखनऊ में कोविड के 659 मामले हो गए हैं। राजधानी के अलावा वाराणसी में 32, प्रयागराज में 30, गाजियाबाद में 28, झांसी में 17, कानपुर नगर में 16, चंदौली में 15, सहारनपुर में 14 नए मरीज मिले।
श्रावस्ती, संभल, महोबा और सिद्धार्थनगर जिले जो कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए थे, कोविड का प्रकोप बढऩे से यहां नए रोगी मिल गए हैं। अब सिर्फ कासगंज जिला ही कोरोना मुक्त है।