Home अपराध 5 महिने से ज्यादा हो चुके है एफआईआर कराए हुए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई |
अपराधप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

5 महिने से ज्यादा हो चुके है एफआईआर कराए हुए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई |

Share
Share
नोएडा के बेईमान बिल्डर लगातार बायर्स को ठग रह रहे है और परेशान हाल बायर्स इतनी कङी धुप मे अपने हक की लङाई के लिए झुलसते नजर आ रहे है..और तो और इन बायर्स को पहले बिल्डर ने ठगा तो अब पुलिस इनको हर दिन थानो के चक्कर लगवा रही है..और ये बेचारे बायर्स पुलिस आ·ाासन पर जिंदगी काट रहे है सेक्टर-135 मे टुडे होम्स के खिलाफ आज 5 महिने से ज्यादा हो चुके है एफआईआर कराए हुए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई..फिर एक बार बायर्स ने थाने का घिराव किया और पुलिस ने आ·ाासन देकर इनको थाने से चलता कर दिया..
 
सेक्टर-135 मे स्थित टुडे होम्स सोसायटी 2009 मे लांच हुई..शहर के बीचो बीच सोसायटी होने की वजह से अपने आशियाने के चाह रखने वालो ने इसमे अपनी खुन पसीने की कमाई लगा दी और बुक कर दिया फ्लैट..लेकिन इनको क्या पता था की इनकी खुन पसीने की कमाई जाया चली जाएगी..बेईमान बिल्डर ने 2012 मे पजेशन देने का वादा किया आज 2018 चल रहा है लेकिन पजेशन नही मिला..परेशान बायर्स ने थाना एक्सप्रेस-वे मे सिंतबर 2017 मे टुडे होम्स के मालिक गुलशन गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई..बायर्स को लगा एफआईआर दर्ज हो गई है कम से कम अब उनको इंसाफ मिलेगा लेकिन यहा पर भी बायर्स ठगे गए सितंबर से लेकर अब तक बिल्डर पर कोई कार्यवाही नही हुई है जो की अपने आप मे बयान करती है की कही ना कही नोएडा पुलिस बिल्डर के साथ खङी है ना की बायर्स के साथ…पिछले सप्ताह भी बायर्स ने थाने का घिराव किया और आज भी लेकिन इनको आ·ाासन के अलावा कुछ नही मिला…
-इतनी भयानक गर्मी मे ये बायर्स एक उम्मीद लेकर आते है एक्सप्रेस-वे थाने पर लेकिन इनको मायुस होकर लौटना पङता है ये लोग पिछले 6 साल से अपने फ्लैट मिलने का इन्तेजार कर रहे है लेकिन इनके हाथ लग रही है तो सिर्फ तारीख..आप खुद टुडे होम्स के इन खंडरो को देख सकते है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले 1-2 सालो मे भी ये बेईमान बिल्डर पजेशन नही दे पाएगा..फिर उम्मीद की रोशनी लिए हुए ये लोग इसी खंडहर के बाहर आते है और प्रदर्शन करके चले जाते है इन बायर्स ने एक्सप्रेस-वे थाने का घिराव किया..मौके पर एएसपी ने इन बायर्स से मुलाकात करी और एएसपी ने एक सप्ताह का वक्त मांगा है कार्यवाही के लिए अरे साहब 5 महिने मे आप कुछ कर नही पाए तो अब एक सप्ताह मे क्या कर लेगे…बायर्स की सीधी मांग है की मालिक गुलशन गंभीर को गिरफ्तार किया जाएगा..अगर इस बेईमान बिल्डर को एक दिन भी हवालात की हवा खानी पङी तो ये झट से लिखित मे पजेशन की तारीख दे देगा..लेकिन शायद कानुन से बङे हाथ ही इस बिल्डर के इसी वजह से नोएडा पुलिस भी नतमस्तक है इस बेईमान और लुटेरे बिल्डर के सामने…बायर्स ने आ·ाासन लिया और चले गए देखते है आखिर अगली बार पुलिस क्या वादा करती है इन परेशान बायर्स से.

Whois Data India

See also  साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से एक लाख 95 हजार रुपये निकले
Share
Related Articles