Home Breaking News 5 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, मां के साथ Mobile पर देख रही थी Cartoon
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

5 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, मां के साथ Mobile पर देख रही थी Cartoon

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 5 साल की बच्ची की मोबाइल देखते हुए मौत हो गई थी. डॉक्टर ने बच्ची की मौत हार्ट अटैक से बताई है. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्रवाई के बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया. बच्ची अपने मां के मोबाइल में कार्टून देख रही थी.

बच्ची की मौत का यह मामला जिले की हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव हथियाखेड़ा का है. गांव के महेश खड़गवंशी की पांच साल की बेटी कामिनी का 30 जनवरी को जन्मदिन था. वह अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी. उसकी मौत से मां का बुरा हाल है. गांव के लोग भी बच्ची की हुई अचानक मौत से सकते में हैं.

मां के मोबाइल पर देख रही थी कार्टून

कामिनी के पिता महेश ने बताया कि शुक्रवार की रात उनकी बेटी ने खाना खाया और अपनी मां सोनिया के साथ बिस्तर में बैठी हुई थी. वह सोनिया के मोबाइल पर कार्टून देख रही थी. अचानक कामिनी के हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया और वह बेहोश हो गई. मां ने समझा कि उसे नींद आ गई जिसके कारण उससे मोबाइल गिर गया. जब सोनिया ने कामिनी को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी. यह देख सोनिया घबरा गई और चीखने लगी. उसकी चीख-पुकार सुनकर घर के बाकी सदस्य भी आ गए. वह आनन-फानन में कामिनी को डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने कामिनी को देखा लेकिन उसमे कोई हलचल नहीं थी. उसे मृत घोषित कर दिया.

See also  अंजू ने मांगा अरविंद से तलाक, पाकिस्तान में मच गई खलबली, नसरुल्ला ने की प्लानिंग

डॉक्टर ने बताया हार्ट अटैक का कारण

कामिनी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी बिल्कुल स्वस्थ्य थी. उसे कोई तकलीफ भी नहीं थी. उसने शाम को अच्छे से खाना भी खाया था. उनका कहना है कि डॉक्टर ने कामिनी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, मोबाइल भी इसका कारण माना जा रहा है. इससे पहले भी मोबाइल खेलते हुए बच्चों की जान जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टरों ने भी बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की कई बार सलाह दी गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...