Home Breaking News 5 लाख का इनामी मोस्ट वॉन्टेड बदमाश प्रवीण मित्तल गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

5 लाख का इनामी मोस्ट वॉन्टेड बदमाश प्रवीण मित्तल गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। पुलिस ने कई राज्यों के वॉन्टेड और पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश को नोएडा से गिरफ्तार किया है। वह पिछले काफी समय से सेक्टर 45 में छिपा था।

हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी प्रवीण मित्तल के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सेक्टर-45 नोएडा में रह रहा था। कई मामलों में वॉन्टेड और लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी ने उत्तरप्रदेश सहित हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों में कई वारदातों को अंजाम दिया है। प्रवीण ने साथियों के साथ मिलकर 2019 में सेक्टर 37 गुरुग्राम में 1.37 करोड़ की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। गुरुग्राम पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार अपराधी को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी के नोएडा में भी कई साथी हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।

See also  Disha Patani बीच किनारे यूं चिल करती आईं नजर, सोशल मीडिया पर Photo हुई वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...