Home Breaking News 50 साल के अधेड़ ने 4 साल की मासूम के साथ किया डिजिटल रेप
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

50 साल के अधेड़ ने 4 साल की मासूम के साथ किया डिजिटल रेप

Share
Share

नोएडा। फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में चार साल की बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे दबोच लिया है। आरोपित की पहचान बिहार के छपरा जिले के मुफासिल थानाक्षेत्र राजनगर गांव के बालेश्वर शर्मा के रूप में हुई है।

आरोपित वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के नंगला चरणदास में किराये के मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। पुलिस के मुताबिक नौ दिसंबर को 50 वर्षीय बालेश्वर शराब के नशे में धुत था। दोपहर के समय जब गांव स्थित घर में चार वर्षीय बच्ची घर में अकेली थी, तभी वह चुपके से उसके पास पहुंचा और उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट को स्पर्श किया।

बच्ची के रोते ही फरार हो गया आरोपित

इस दौरान बच्ची के रोने पर वह वहां से फरार हो गया। घटना के बाद बच्ची ने परिवार के लोगों को पूरी बात बताई। पिता ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की और शनिवार को आरोपित को कोतवाली क्षेत्र से दबोच लिया गया।

जर्सी द्वीप पर भीषण विस्फोट में 3 मंजिला इमारत बनी मलबा, 3 की मौत, दर्जनों लापता

क्या होता है डिजिटल दुष्कर्म

डिजिटल दुष्कर्म में डिजिट शब्द का अर्थ अंग्रेजी के फिंगर, थंब या पैर के अंगूठे से है। अगर कोई व्यक्ति महिला की सहमति के बिना उसके प्राइवेट पार्ट को अपनी अंगुलियों या अंगूठे से छेड़ता है तो वह डिजिटल दुष्कर्म कहलाता है। आसान भाषा में कोई व्यक्ति अपने डिजिट का इस्तेमाल करके यौन उत्पीड़न करे तो डिजिटल दुष्कर्म होता है।

See also  दिल्ली कैपिटल्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रिलीज, CSK में शामिल हो सकता है विस्फोटक बल्लेबाज!

विदेशों की तरह भारत में भी इसके लिए कानून बना है। कोई व्यक्ति अपने प्राइवेट पार्ट की जगह अगर यौन उत्पीड़न के दौरान अंगुली या अंगूठे का इस्तेमाल करता है,तो इसे डिजिटल दुष्कर्म माना जाएगा। इसका इंटरनेट से कोई मतलब नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...