Home Breaking News 500 रुपये में खुल जाएगा इंडिया पोस्ट का यह बचत खाता, इनकम टैक्स से मिलती है छूट, जानें पूरी स्कीम
Breaking Newsव्यापार

500 रुपये में खुल जाएगा इंडिया पोस्ट का यह बचत खाता, इनकम टैक्स से मिलती है छूट, जानें पूरी स्कीम

Share
Share

नई दिल्ली। अगर आप Small Savings Scheme के तहत निवेश करना चाह रहे हैं तो, Indian Post Office की डाकघर बचत खाता योजना आपके लिए सबसे बेहतर जरिया साबित हो सकती है। छोटी बचत योजनाओं मे निवेश करने वाले लोगों के लिए इंडियन पोस्ट नौ अलग अलग बचत योजनाओं की पेशकश करता है। इन्हीं नौ योजनाओं में से एक योजना है, डाकघर बचत खाता योजना। इस योजना के तहत निवेशकों को बेहतर रिटर्न के फायदे के साथ सरकारी सुरक्षा का फायदा भी हासिल होता है।

अगर आप अपनी बचत की राशि को बचत खाते में जमा कराना चाह रहे हैं और उस पर आप कोई जोखिम भी नहीं लेना चाहते हैं तो, डाकघर की तरफ से दी जाने वाली यह योजनाएं आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प में से एक साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं इस सरकारी योजना के बारे में।

कौन खुलवा सकता है इसके तहत अपना खाता

डाकखाने की बचत खाता योजना में कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, वह अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है। डाकघर की इस योजना में, एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खुलवा सकता है। अभिभावक के द्वारा किसा नाबालिग का भी खाता इस योजना के तहत खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा इस योजना में ज्वाइंट अकाउंट खोलने की फैसेल्टी भी दी जाती है।

क्या है ब्याज की रकम

डाकखाने की इस योजना के तहत एकल या संयुक्त किसी भी तरह का अकाउंट खुलवाने पर खाताधारक को सालना 4 फीसद ब्याज दर का फायदा मिलता है। आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत सभी बचत बैंक खातों पर 10000 रुपये तक के ब्याज को टैक्स योग्य आय से छूट दी गई है। हालांकि, अगर महीने की 10 तारीख और महीने के अंत के बीच शेष रकम 500 रुपये से कम होती है तो, उस पर आपको कोई भी ब्याज हासिल नहीं होगा।

See also  केंद्रीय कर्मचारियों को मिली गुड न्यूज- महंगाई भत्ते के बाद अब PF के ब्याज को लेकर आई राहत भरी खबर

क्या है जमा करने की रकम

इंडियन पोस्ट की इस योजना में कोई व्यक्ति कम से कम 500 रुपये की राशि से आप अपना अकाउंट खुलवा सकता है। हालांकि, इस योजना के तहत पैसा जमा करने की कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। इसके अलावा आप अपने अकाउंट से कम से कम 50 रुपये से निकासी भी कर सकते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...