Home Breaking News 5000 की नौकरी के लिए हाई क्वालीफाइड बेरोजगारों की कतार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

5000 की नौकरी के लिए हाई क्वालीफाइड बेरोजगारों की कतार

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: देश में बेरोजगारी के हालात कितने विस्फोटक हो चले हैं, इसकी बानगी आज यूपी के बुलंदशहर में देखने को मिली। यहां महज़ 5000 रुपये की नौकरी के लिए साक्षात्कार देने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

साक्षात्कार के लिए जमा हुई बेरोजगार युवक युवतियों की भारी भीड़ की यह तस्वीर है बुलंदशहर विकास भवन की। दरअसल आज बुलंदशहर विकास भवन में बुलंदशहर के 16 ब्लाकों में नेहरू युवा केंद्रों के लिए 4-4 वालंटियर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार किया गया। सिर्फ 64 वालंटियर्स की भर्ती के लिए 600 युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। खासबात यह है कि मैट्रिक योग्यता वाली महज 5000 रुपये की अस्थाई नौकरी के लिए एमए, एमएससी, डबल एमएससी, बॉयोटेक, बीटीसी, बीएड डिग्री धारक युवक युवतियां साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे। महज़ 5000 रुपये की नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए पहुंचने युवाओं को अपनी डिग्रियां और डिप्लोमा देखकर अफसोस तो जरूर हुआ। लेकिन हाई क्वालिफाइड यह युवक युवतियां यह कह कर जरूर सन्तुष्ट दिखे की कुछ नहीं से कुछ बेहतर है। हालांकि युवक युवतियों को सिफारिश से पांच हज़ार के मानदेय वाले मामूली नौकरी को भी बैकडोर से भर लिए जाने की चिन्ता है। बरहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि हाइ क्वालिफिकेशन होने के बावजूद इन युवक युवतियों को 5000 की मामूली नौकरी मिलेगी या नहीं लेकिन आज उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ ने सरकार के रोजगार को लेकर किये जा रहे दावे और वादों पर जरूर सवालिया निशान लगा दिया है।

See also  वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो तभी चढ़ सकेंगे ट्रेन में, इस शहर में कल से लागू हो रहा नया नियम
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...