सतना – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद खजुराहो, नागौद विधायक परम आदरणीय नागेंद्र सिंह जी संरक्षण एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पशुपतेंद्र सिंह जी “विक्की बाबा” के नेतृत्व में आयोजित विकासखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में माढ़ा टोला से रामना मैदान तक महिला एवं पुरुष की 5000 मीटर की दौड़ आयोजित की गई जिसमें पुरुषों में प्रथम स्थान चक्रेश यादव जसो एवं द्वितीय स्थान उपमन्यु सिंह मढ़ी व तीसरा स्थान सुशील कुमार लोधी माढ़ा टोला तथा महिलाओं में प्रथम स्थान दुर्गा सिंह जसो एवं द्वितीय स्थान कामना सिंह उमरी व तृतीय स्थान पूजा साहू उमरी रही। नागौद विधायक नागेंद्र सिंह जी ने जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी एवं कहा कि इसी प्रकार लगातार आगे बढ़ते रहे जिससे हमारे नगर सहित देश का भी नाम रोशन हो तथा हारे हुए खिलाड़ियों के लिए कहा हारता वह नहीं जो दौड़ में पीछे रह जाता है बल्कि हारता वह है जो हार के डर से दौड़ में शामिल ही नहीं होता है ।