Home Breaking News 51 साल की उम्र में भी टिंडर का इस्तेमाल करते हैं वार्न, दोस्त ने किया खुलासा
Breaking Newsखेल

51 साल की उम्र में भी टिंडर का इस्तेमाल करते हैं वार्न, दोस्त ने किया खुलासा

Share
Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे महान स्पिनरों में शामिल रहे शेन वॉर्न और कॉन्ट्रोवर्सी का पुराना साथ रहा है। वॉर्न अपने करियर के दौरान भी ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड काफी बार कॉन्ट्रोवर्सी में रहे हैं। महिलाओं के लेकर भी वॉर्न काफी बार गलत वजहों से चर्चा में रह चुके हैं। वॉर्न के दोस्त ट्रिपल एम सिडनी रेडियो के होस्ट लॉरेंस मूने ने उनको लेकर कुछ नए खुलासे किए हैं। मूने ने बताया कि 51 वर्षीय वॉर्न के साथ पार्टी करने के क्या एक्सपीरियंस रहे हैं।

डेलीमेल से मूने ने कहा कि वॉर्न ‘लेडीज मैन’ हैं, उनको बेड पर अकेले जाना बिल्कुल पसंद नहीं है। पार्टी के दौरान वॉर्न पूरे टाइम फोन पर रहे और फिर एकदम से कहा कि दोस्तों अब मैं जा रहा हूं। मूने ने बताया कि 51 साल की उम्र में भी वॉर्न टिंडर यूज करते हैं। टिंडर एक डेटिंग ऐप है। उसकी लाइफ टिंडर, शराब, डार्ट, गैंबलिंग और क्रिकेट ही है। इन पांच चीजों के अलावा उसकी जिंदगी में कुछ नहीं है।

क्रिकेट खेलने, डार्ट, कुछ शराब और गैंबल खेलने के बाद एक चीज जो है, वह यह है कि वॉर्न अकेले बेड पर जाना पसंद नहीं करते हैं। इस रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि वॉर्न खुद इस बात को कह चुके हैं कि वह टिंडर यूज करते हैं। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 145 टेस्ट और 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वॉर्न के खाते में 708 टेस्ट और 293 वनडे इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले वॉर्न दुनिया के महज दूसरे क्रिकेटर हैं। उनके नाम कुल 1001 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने कुल 1347 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं।

See also  ई- टिकटों की कालाबाज़ारी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...