उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में राज्य के 38 जिलों में वोटिंग खत्म हो गई है. 11 मई को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात और अमेठी समेत राज्य के 38 जिलों में गुरुवार को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई और शाम 7 बजे मतदान संपन्न हुआ.
सबसे पहले अमेठी की बात करें तोजनपद अमेठी में शाम सात बजे तक कुल 64.90% मतदान हुआ. अमेठी के नगर पालिका परिषद गौरीगंज में 67.33%, नगर पालिका परिषद जायस में 59.20%, नगर पंचायत अमेठी में 66.78% और नगर पंचायत मु0 खाना में 79.57% मतदान हुआ. अमेठी में छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया है.जिले की सभी बूथों पर मतदान खत्म हो गया है. ,बैलेट बॉक्स को सील कर स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जा रहा है.
Aaj Ka Panchang 12 May: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बाराबंकी जिले 53.40% मतदान
बाराबंकी जिले के कुल 4,09,483 मतदाताओं में से 53.40% मतदाताओं ने वोट डाले. जिले की एक नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं ने वोट डाले. एक नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर 113 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई है.जिले के 14 नगर निकायों में 204 सभासद के पदों पर 1065 उम्मीदवारों ने ताल ठाेकी थी. बाराबंकी के 2017 के निकाय चुनाव में जिले के कुल 64.23 % मतदाताओं ने वोट डाले थे. वहींजनपद बागपत के नगर निकाय चुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 63.12 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कन्नौज में 64.60%फीसदी वोटिंग
नगर पालिका कन्नौज-60.29% छिबरामऊ-61.31% गुरसहायगंज-60.88%
नगर पंचायत
तिर्वागंज-69.64% सिकंदरपुर-72.40% समधन-75.54% सौरिख-74.67% तालग्राम-73.73%
बांदा में 5 बजे तक 51.50 % वोटिंग
बांदा जिला में शाम 5 बजे तक 51.50 % मतदान दर्ज किया गया. बांदा नगर पालिका में 48.98 ℅, अतर्रा में 51.58, मटौंध में 57.78, बिसंडा में 59.91,नरैनी में 6.50, बेरू में 6.70,ओरन में 72.60,तिंदवारी में 6.25 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं बागपत जिले में शाम 5 बजे तक 65.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.बड़ौत में 60%, बागपत में 61.63%, खेकड़ा में 63.98%, दोघट में 71.99%,टीकरी में 62%,अमीनगर सराय में 82.58%, टटीरी में 64.24%, रटौल में 62.76% और छपरौली में 62.79% वोटिंग हुई है.
बलिया जिला में शाम 5 बजे तक 53.07 % वोटिंग दर्ज की गई है. बलिया में 45.23, रसड़ा में 60.95, चितबडागांव में 62.47,नगरा में 55.84,बेल्थरा में 60.42,सिकंदरपुर में 57.81, मनियर में 52.48, बांसडीह में 53.59, सहतवार में 57.05, रेवती में 60.71, बैरिया में 50.08,रतसर कलां में 53.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
हाथरस जिला में 57.57 % मतदान
वहीं हाथरस जिला में 57.57 % मतदान दर्ज किया गया है. हाथरस नगर पालिका में 44.85, सिकंदराराऊ में 61.58, सादाबाद में 53.27, सासनी में 72.24, मुरसान नगर पंचायत में 66.79, हसायन 79.43, सहपऊ में 57.12, मेंडू में 63.16, पुरदिलनगर में 64.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मिर्जापुर में शाम 5 बजे तक 48.94% मतदान हुआ है. नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में 43.98%, चुनार में 63.13%, अहरौरा में 69.66%, नगर पंचायत कछवा में 60 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.