Home Breaking News 58 का एक्टर बना दूल्हा, बीवी संग दोबारा रचाई शादी, 16 साल के बेटे ने एंजॉय की मम्मी-पापा की वेडिंग
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

58 का एक्टर बना दूल्हा, बीवी संग दोबारा रचाई शादी, 16 साल के बेटे ने एंजॉय की मम्मी-पापा की वेडिंग

Share
Share

नई दिल्ली। बी टाउन में इन दिनों शादी की धूम देखने को मिल रही है। 24 दिसंबर को सलमान खान के भाई अरबाज ने 56 की दूसरी शादी की। सोशल मीडिया पर एक्टर के निकाह की फोटो और वीडियो छाई रही। वहीं, टेलीविजन इंडस्ट्री और बॉलीवुड के एक और एक्टर ने अपनी पत्नी से दोबारा शादी की। एक्टर ने सोशल मीडिया पर शादी के खूबसूरत वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें इतने वर्षों बाद भी पत्नी के लिए उनका प्यार साफ नजर आ रहा है।

रोनित रॉय ने दोबारा की शादी

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि फैंस के चहेते ‘मिस्टर बजाज’ यानी कि रोनित रॉय हैं। 25 दिसंबर को एक्टर ने 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी थी। अपने स्पेशल डे को उन्होंने बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।

रोनित रॉय शादी के दो दशक बीतने की खुशी में वाइफ नीलम सिंह के साथ दोबारा सात फेरे लेते हुए सात वचनों को दोहराया। इस दौरान रोनित रॉय सफेद और लाल रंग का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए। वहीं, लाल रंग की साड़ी में दुल्हन नीलम नजर आईं।

रोमांटिक मोमेंट्स किए शेयर

कपल की शादी में इनका 16 साल क बेटा अगस्त्य बोस भी मौजूद रहा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में अगस्त्य बोस को अपने पेरेंट्स की वेडिंग एन्जॉय करते देखा जा सकता है। बता दें कि रोनित रॉय ने गोवा में नीलम संग दोबारा शादी की है। एक्टर ने शादी संपन्न करने के बाद नीलम को लिप किस भी किया। क्यूटनेस से भरे वीडियो पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया है।

See also  दो घंटे तक महावतार की गुफा में ध्यानमग्न रहीं साध्वी उमा भारती, दोपहर को गोपेश्वर हुईं रवाना

6 महीने में टूटी थी पहली शादी

नीलम के साथ रोनित रॉय ने 20वीं सालगिराह पर दूसरी शादी की। बता दें कि नीलम, रोनित की सेकंड वाइफ हैं। एक्टर की पहली शादी जोहाना मुमताज खान नाम की लड़की से हुई थी। उनके साथ रोनित की मैरिज छह महीनों से ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...