Home Breaking News 5G नेटवर्क मामला: जूही चावला को बड़ी राहत, जुर्माना 20 से घटाकर 2 लाख रुपये किया, माननी होगी ये शर्त
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

5G नेटवर्क मामला: जूही चावला को बड़ी राहत, जुर्माना 20 से घटाकर 2 लाख रुपये किया, माननी होगी ये शर्त

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को 5जी वायरलेस नेटवर्क प्रौद्योगिकी मामले में अभिनेत्री जूही चावला और दो अन्य पर लगा 20 लाख रुपये जुर्माना घटाकर दो लाख रुपये करने का सशर्त प्रस्ताव रखा। इस शर्त के साथ कि उन्हें सामाजिक कार्य करना होगा। इस मामले में अब अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की खंडपीठ ने जूही चावला की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद से कहा कि जुर्माना कम किया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह से माफ नहीं कर सकते। जुर्माना घटाकर दो लाख रुपये कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए कुछ शर्ते भी होंगी।

जूही एक सेलिब्रिटी हैं और जनता उनसे जुड़ी है। ऐसे में किसी सार्वजनिक कार्य के लिए उनसे काम लिया जा सकता है। खंडपीठ ने कहा कि एक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, जिसमें दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) जूही चावला से संपर्क कर उनकी उपस्थिति का प्रचार के तौर पर जनहित में उपयोग कर सकता है। साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम में उनको सहयोग करना होगा।

खंडपीठ ने डीएसएलएसए के सचिव को नोटिस जारी कर अपील पर जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने इस मामले में निर्देश लेने के लिए समय मांगा। कुछ समय बाद उन्होंने खंडपीठ को सूचित किया कि अभिनेत्री ने इस सुझाव के लिए आभार प्रकट किया और बताया कि वह इस पर सहमत हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को आधार बनाते हुए 5जी वायरलेस नेटवर्क के खिलाफ दायर अभिनेत्री जूही चावला की याचिका हाई कोर्ट की एकल पीठ ने पिछले साल जून में खारिज कर दी थी। एकल पीठ ने कहा था कि प्रचार हासिल करने के लिए यह याचिका दायर की गई थी, जोकि दोषपूर्ण है। ऐसा करते हुए पीठ ने 20 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया था। अभिनेत्री ने एकल पीठ के इस फैसले को खंडपीठ के समक्ष चुनौती देते हुए जुर्माना माफ करने की मांग की थी।

See also  अमेरिका के मिशिगन स्कूल में छात्र ने की फायरिंग, 3 बच्चों की मौत और 8 लोग घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...