Home Breaking News 6 राज्यों में 8 सीटों पर कोरोना और बढ़ का प्रकोप, कहा हालत सुधरने पर ही होंगे चुनाव
Breaking Newsअसमबिहार

6 राज्यों में 8 सीटों पर कोरोना और बढ़ का प्रकोप, कहा हालत सुधरने पर ही होंगे चुनाव

Share
Share

कोरोना के बढ़ते प्रकोप और बाढ़ की वजह से 6 राज्यों के 8 लोकसभा और विधानसभा उप-चुनावों को फिलहाल टाल दिया गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने 7 सितंबर तक होने वाले उप-चुनावों को टालने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, हालात सुधरने पर ही चुनाव कराए जाएंगे।

मध्यप्रदेश, बिहार समेत 6 राज्यों में होने थे उपचुनाव
जिन 6 राज्यों में उप-चुनाव होने हैं उनमें- मध्यप्रदेश (आगर विधानसभा), बिहार (वाल्मीकि नगर लोकसभा), असम (सिबसागर विधानसभा), तमिलनाडू (तिरुवोत्तियुर और गुदियात्तम विधानसभा), उत्तर प्रदेश (बुलंदशहर और टुंडला विधानसभा) और केरल (चावरा विधानसभा) शामिल हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि विधानसभा सीट खाली होने के 6 महीने के अंदर वहां उप-चुनाव कराने होते हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी जगह चुनाव कराने से लोगों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर चुनाव कराना संभव नहीं है।

बिहार और असम में बाढ़ के हालात
इसके अलावा, कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ऐसे में वहां का डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है। कोरोना और बाढ़ ये दोनों चुनाव प्रक्रिया में रोड़ा बनेगी। बता दें कि असम और बिहार में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

See also  एसडीएम ने अपने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...