नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मेट्रो विहार इलाके के होलंबी कला में कुछ हैंड ग्रेनेड मिलने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद टीम को सूचना के आधार पर तलाशी अभियान में करीब 7 से 8 देसी ग्रेनेड बरामद मिले हैं। सबी ग्रेनेड्स होलंबी कला क्षेत्र के एक खेत में छिपाकर रखे गए थे। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है। यह ग्रेनेड्स यहां कैसे आए और इनका कहां इस्तेमाल होने वाला था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।