Home Breaking News लड़की को किडनैप करने पहुंचे थे 6 बदमाश, 3 लोगों को मार दी थी गोली… एनकाउंटर में 2 आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लड़की को किडनैप करने पहुंचे थे 6 बदमाश, 3 लोगों को मार दी थी गोली… एनकाउंटर में 2 आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में बीते बुधवार की देर रात 6 बदमाश एक लड़की को अगवा करने पहुंचे थे. इस दौरान जब लड़की के परिजनों ने विरोध किया तो तीन लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, वहीं एक हेड कॉन्स्टेबल भी मुठभेड़ में घायल है. लड़की को अगवा करने की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी और उसके साथी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके में हवाई पट्टी के पास पुलिस आज सुबह करीब 3 बजे गश्त कर रही थी. इस दौरान बाइक पर दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो सड़क पर कीचड़ की वजह से बाइक फिसल गई. इसके बाद दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक हेड कॉन्स्टेबल मनोज गोली लगने से घायल हो गए.

इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश महफूज के भी पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे बदमाश भूरा को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. घायल हेड कॉन्स्टेबल और आरोपी महफूज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई है.

घटना को लेकर एसपी सिटी ने क्या कहा?

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही थी और क्षेत्र में गश्त कर रही थी. पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों महफूज और भूरा को पकड़ा है. दोनों आरोपियों ने लड़की को अगवा करने वाली घटना में शामिल होने की बात कबूल की है. दोनों के पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं. घटना का मुख्य आरोपी और उसके साथी फरार हैं.

See also  भारत के पूर्व स्पिनर का दावा- CSK में जब तक एमएस धोनी हैं, तब तक कोई अलग कप्तान नहीं हो सकता
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...