Home Breaking News अमेरिका में 6 महिला टीचर ने नाबालिग बच्चों से बनाए संबंध, हुई गिरफ्तार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

अमेरिका में 6 महिला टीचर ने नाबालिग बच्चों से बनाए संबंध, हुई गिरफ्तार

Share
Share

वाशिंगटन: स्कूल विद्या का मंदिर होता है. यहां पर आप अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजते हैं. सोचते हैं कि यहां से एजुकेटेड होकर आपका बच्चा घर, समाज हर जगह परिवार का नाम रोशन करेगा. मगर सोचिए कि स्कूल में उसके साथ दुराचार होने लगे तो उसके दिमाग में कितना भयंकर असर पड़ेगा. यूएस से एक मामला ऐसा आया है, जिसके कारण बच्चों के पैरेंट्स परेशान हैं. यहां पर 6 महिला शिक्षकों को यौन दुराचार (Sexual Misconduct) मामले में अरेस्ट किया गया है. इसके खिलाफ आरोपों की एक लंबी फेहरिस्त है. ये स्कूल में बच्चों को टारगेट करती थीं. फिर उनको सेक्स करने के लिए मजबूर कर देतीं थीं.

अमेरिका में बीते दो दिनों में छह महिला टीचर्स को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं ये महिला टीचर स्टूडेंट को थर्ड डिग्री टॉर्चर भी करती थीं. 38 साल की एलन शेल पर ये आरोप लगा है. शेल ने 16-16 साल के दो लड़कों के साथ तीन बार सेक्स करने का आरोप लगा था.

कोर्ट में हुई आरोपी टीचर्स की पेशी

गैरार्ड काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आरोपी टीचरों की पेशी हुई. आरोपी शेल वुडलॉन एलीमेंट्री स्कूल में एक टीचर थी. इससे पहले वो लैंकेस्टर एलीमेंट्री स्कूल में पढ़ाती थी. ये मामला जब स्कूल प्रशासन के सामने आया तो उन्होंने उल्टा छात्रों के मां-बाप को ही लेटर लिखकर गिरफ्तार करवाने की धमकी दी. 38 साल की टीचर को छुट्टी दे रखी थी.

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट, यूपी से सटी सभी सीमाओं पर चेकिंग अभियान

छात्र ने खोले राज

See also  ड्रैगन के झूठ का पर्दाफाश! अमेरिका ने किया कन्फर्म- चीन की वुहान लैब से ही पूरी दुनिया में फैला कोरोना

अमेरिका में जब ये मामला सामने आया तो जांच एजेंसियां भी चौंक गईं. एक और टीचर जिसका नाम हीथर हरे है उसकी उम्र 32 साल है. उसने भी एक लड़के के साथ में संबंध बनाए. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ओक्लाहोमा की 26 साल की एमिली हैनकॉक को अरेस्ट कर लिया गया है. एक स्टूडेंट ने ही पुलिस अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी.

कई महीनों तक छात्रों का शोषण

लिंकन काउंटी में भी एक टीचर ऐसे ही युवकों को फुसलाकर सेक्स करती थी. पहले तो स्कूल में बातचीत होती थी उसके बाद स्नैपचैट पर भी बातें होने लगी. FFXnow की एक रिपोर्ट में बताया गया कि जेम्स मैडिसन हाई स्कूल की 33 साल की टीचर अलीक खेरदमंद पर भी कई महीनों तक एक छात्र के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...