Home Breaking News मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, ट्रक के नीचे घुसी कार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, ट्रक के नीचे घुसी कार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ. यहां तेज रफ्तार कार एक ट्रक में घुस गई. इस हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सभी मृतक दिल्ली शाहदरा के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी. कार पूरी स्पीड में थी, तभी ड्राइवर का कार से संतुलन हट गया और गाड़ी ट्रक से जा टकराई. यह हादसा सोमवार देर रात हुआ. हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया है. यह हादसा छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर हुआ है.

कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क पर खून के छींटे दिखाई दिए. कार के टूटे हुए शीशे सड़क पर बिखरे हुए दिखाई दिए. हालांकि, कार का पिछला हिस्सा सही सलामत हो. उसे कम नुकसान पहुंचा है.पुलिस ने मृतकों की पहचान उनकी आईडी से की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है.हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर का कार से क्यों संतुलन बिगड़ा, इसका पता लगाया जा रहा है. क्या कार में ही कोई तकनीकी समस्या आ गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ, इसका भी पता लगाया जा रहा है. इस हादसे को लेकर कुछ लोगों से बात की गई है.

See also  CAA लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट, संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती

कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस से जानकारी मिलते ही परिजन मुजफ्फरनगर आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि कार सवार हरिद्वार क्यों जा रहे थे, यह बात परिजन ही बता पाएंगे. मृतकों की शिनाख्त शिवम त्यागी, पार्श शर्मा, कुनाल शर्मा, धीरज, विशाल और एक अज्ञात के रूप में हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...