Home Breaking News यमुना पर 6 लेन का पुल, पाइलिंग का काम शुरू… नोएडा एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का काम तेज
Breaking Newsएनसीआरनोएडाप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

यमुना पर 6 लेन का पुल, पाइलिंग का काम शुरू… नोएडा एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का काम तेज

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए यमुना नदी पर नए पुल का निर्माण शुरू हो गया। बता दें कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का यह पुल सिक्स लेन का होगा। इस पुल का निर्माण मोहना गांव के पास किया जा रहा है। पुल निर्माण के लिए यमुना नदी में पाइलिंग शुरू हो गई है। इसके निर्माण को लेकर यमुना पार के हिस्से में भी मिट्टी डालकर एक्सप्रेसवे का पुस्ता तैयार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाला यह चौथा पुल होगा। दोनों शहरों की कनेक्टिविटी के लिए एक पुल कालिंदी कुंज, दूसरा मंझावली, और तीसरा केजीपी के लिए छांयसा के पास बना है। हालांकि दो लेन का एक पुल मोहना के पास भी पहले से ही बना है। जिससे ग्रामीण यूपी-हरियाणा में आने-जाने के लिए यूज करते हैं। मोहना के पास ही यह नया पुल बनेगा, जो एक्सप्रेसवे के लिए होगा। हाल ही में इस परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी समीक्षा की थी।

सेक्टर-65 के पास बनेगा इंटरचेंज

वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। जिसकों लेकर फरीदाबाद में इस एक्सप्रेसवे के लिए कई जगहों पर काम चल रहा है। सेक्टर-65 के पास इंटरचेंज बनाया जा रहा है। यहां पर जरूरत के हिसाब से अंडरपास बनाने, पिलर खड़े करने काम चल रहा है।

पाइलिंग का काम किया गया शुरु

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर पन्हैडा रोड के पास एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए कास्टिंग यार्ड तैयार किया जा रहा है। नरहावली गांव से आगे हीरापुर तक छोटे बड़े सात अंडरपास तैयार किए जा चुके हैं और मिट्टी डाली जा रही है। इसके साथ ही अब एनएचएआई (NHAI) ने यमुना नदी पर पुल बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। एक्सप्रेसवे के लिए सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए यमुना नदी के अंदर मिट्टी के प्लेटफॉर्म बनाकर वहां पर पाइलिंग का काम किया जा रहा है। जल्द ही पानी के अंदर पिलर खड़े किए जाएंगे।

See also  ISRO का पीएसएलवी-सी 52 लॉन्च, जानिए साथ गए तीन सैटेलाइट क्या करेंगे

31 किलोमीटर है एक्सप्रेसवे की लंबाई

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 से शुरू होकर गौतमबुद्धनगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 31 किलोमीटर है। जिसमें से लगभग 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा के अंदर है, बाकी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा। यह रोड निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से भी जुड़ रही है। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के 12 गांवों से होते हुए कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को पार करते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

एनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौर सिटी 2 में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, आसमान तक उठी लपटें

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसायटी के समीप फर्नीचर की...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...