Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित 6 लोग गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित 6 लोग गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपये मूल्य का 22 किलो गांजा बरामद हुआ है पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी सीज किया है।

बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर चार मूर्ति गोल चक्कर चौराहे पर एक कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रुकवा लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में बैठे मनोहर झा, सुमित कुमार, नेहा तथा सुमित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी एक कार पुराने हैबतपुर के पास खड़ी हुई है उसमें भी गांजा रखा हुआ है। पुलिस ने उक्त कार को भी कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें से भी गांजा बरामद हुआ।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों गाडिय़ों से 20 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी पुलिस चेकिंग से बचने के लिए नेहा को कार में बैठकर चलते थे। कार में महिला बैठी होने के कारण पुलिस भी कार की तलाशी नहीं लेती थी।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मोरफेस सोसाइटी तिराहे के पास गांजा बेच रही ममता देवी पत्नी दयाल व अनीता पत्नी स्वर्गीय विजेंद्र को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वह एक स्कूटी सवार से गांजा खरीदती है और उसके बाद उसकी पुड़िया बनाकर नशे के आदी लोगों को बेचती हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज न्यायालय में पेश किया गया है।

See also  नोएडा में चलती कार में लगी आग: चालक ने किसी तरह बचाई अपनी जान, दो दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...