Home Breaking News 42 साल के भांजे से शादी करने पर अड़ी 60 वर्षीय मामी, फर्जी निकाहनामा भेज तुड़वा दी शादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

42 साल के भांजे से शादी करने पर अड़ी 60 वर्षीय मामी, फर्जी निकाहनामा भेज तुड़वा दी शादी

Share
Share

शाहजहांपुर : मोबाइल पर फर्जी निकाहनामा भेजकर कपड़ा व्यापारी का उसकी मामी ने रिश्ता तुड़वा दिया। व्यापारी ने मामी व उसके बच्चों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। सदर थाना क्षेत्र के अंटा मुहल्ला निवासी कपड़ा व्यापारी ने सदर थाने में अपनी मामी, उसके दो बेटे, बेटी, बहू आदि के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। जिसमे व्यापारी ने कहा कि उनके मामा की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उनके दो बेटे व दो बेटियां है, जिनका निकाह भी हो चुका है।

मामी बना रही थी निकाह का दबाव

व्यापारी ने कहा कि मामा की मृत्यु के बाद मामी उन पर निकाह के लिए लगातार दबाव बना रही थी। संपत्ति देने का भी लालच दिया लेकिन रिश्ते व उम्र का हवाला देकर उनसे निकाह करने से इन्कार कर दिया था। दिसंबर माह में व्यापारी का निकाह दूसरी जगह तय हो गया था। व्यापारी ने कहा कि इसकी जानकारी जब मामी को लगी तो उन्होंने एक फर्जी निकाहनामा तैयार करवा लिया। उस निकाहनामा को 22 दिसंबर को व्यापारी की होने वाली ससुराल में किसी के माेबाइल पर भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया।

जान‍िए 30 जनवरी 2023, दिन- सोमवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

आरोप लगाया कि इसके बाद मामी ने अपने बेटे, बेटियां व कई अन्य लोगों के साथ उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी भी दी है। व्यापारी ने आरोप लगाया कि उस फर्जी निकाहनामा के जरिये अब उसकी संपत्ति को भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा हैं। पुलिस नेे प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

See also  तीसरी वार्ता हुई आज भारतीय, चीनी सेना के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...