Home Breaking News सोनीपत से लाई जा रही 6000 शराब की बोतलें दिल्ली पुलिस के हाथ लगीं, एक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

सोनीपत से लाई जा रही 6000 शराब की बोतलें दिल्ली पुलिस के हाथ लगीं, एक गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली में MCD चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के शकरपुर इलाके से अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर के पास से 6000 शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिन्हें 120 कार्टून बॉक्स में रख कर सोनीपत से दिल्ली लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपित को शकरपुर में जाल बिछा कर किया है। पुलिस को सूचना मिली थी की अपराधी इलाके के रोड नंबर 43 से सुबह-सुबह गुजरेगा। इस जानकारी के बाद ही पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपित पर दबिश दी।

जाल बिछाकर किया गिरफ्तार 

यह घटना दिल्ली के शकरपुर इलाके की है। इस तस्करी की सूचना मिलने के तुरंत बाद ब्रिटानिया चौक के पास रोड नंबर 43 पर पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। वब सुबह करीब 5 बजे एक सफेद महेंद्र बोलेरो टेंपो में पहुंचा। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका, इसके बाद टेम्पो की जांच करने पर उसमें अवैध शराब के कॉर्टून बॉक्स लदे मिले, जिन्हें टेम्पो के अंदर स्क्रैप सामग्री से ढक कर रखा गया था।

चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की पुलिस की चनौती

चुनावों से पहले अमूमन शराब तस्करों का अवैध व्यापार बढ़ जाता है। इससे बचने के इस बार पुलिस लगातार आरोपितों के धर-पकड़ में लगी है। बता दें कि सड़क अपराधों की घटनाओं पर रोकने के लिए 4 अक्टूबर, 2021 को ऑपरेशन सजग की शुरुआत हुई थी। यह ऑपरेशन उत्तर पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने शुरू किया था। इस आपरेशन के तहत अभी तक कई अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

See also  मंगलवार से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, सीएम धामी ने आज बुलाई विधायक दल की बैठक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...