Home अपराध 65 लाख लूट करने वाले बदमाश के साथ मुठभेड़, टाँग में लगी गोली।
अपराधउत्तरप्रदेश

65 लाख लूट करने वाले बदमाश के साथ मुठभेड़, टाँग में लगी गोली।

Share
Share

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा के जारचा थाना क्षेत्र के छोलस रॉड के आस-पास का इलाका उस समय गोलिओं की आवाज से गूंज उठा जब पुलिस का सामना बाइक सवार बदमाश से हो गया पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ये पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुए भागने लगा क्रॉस फायिरंग में शाहिद के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वही पुलिस जाँच में सामने आया है कि ये पिछले दिनों जारचा थाना क्षेत्र में हुई 65 लूट घटना में शामिल था वही इसपर जिले के कई थानों पर करीब आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज है इसके पास से पुलिस ने एक बाइक एक .315 बोर तमंचा 2 खोखा, 3 जिंदा कारतूस व करीब 70 हज़ार रुपये बरामद किये है।

जमीन पर पड़ी यह स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर यह बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे था तभी ग्रेटर नॉएडा थाना जारचा क्षेत्र के छोलस के पास की लोकेशन की पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने तुरंत इसे रुकने का इशारा किया तो यह भागने लगा। जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो ये बदमाश गन पॉइंट के जरिये बीते शाम को एक बाइक लूट व छिनैती की घटना को अंजाम देकर आया था जिसके बाद पुलिस द्वारा सूचना फ़्लैश की गई व सघन चेकिंग की गई। व संदिग्ध बाइक देखकर रोकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी गयी पुलिस द्वारा जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस की जाँच में सामने आया है कि इस बदमाश के ऊपर करीब आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज है व गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ इलाज किया जा रहा है।

See also  अंडा खिलाने में हुई देरी तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल ने दुकान में कर दी तोड़फोड़
Share
Related Articles