Home Breaking News नोएडा में 56 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 65 लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में 56 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 65 लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला

Share
Share

नोएडा। एक्सप्रेस थाना क्षेत्र के जेपी विश टाउन सोसाइटी में रहने वाले चंद गांधी को साइबर ठगों ने 56 घंटे डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) रखकर 65 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के नाम से पार्सल में प्रतिबंधित ड्रग होने का डर दिखाकर वारदात की। पीड़ित ने सोमवार को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

चंद गांधी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 जुलाई की सुबह उनके पास ठग ने कोरियरकर्मी बनकर बताया कि उनके दस्तावेज का दुरुपयोग कर भेजे जा रहे कोरियर में तीन क्रेडिट कार्ड, पांच पासपोर्ट, 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग, एक लैपटॉप, चार किलोग्राम कपड़े हैं।

पुलिस अधिकारी बन वीडियो कॉल पर पूछताछ

उन्होंने अधिकारियों से बात कराकर समाधान निकालने पर जोर दिया और उनकी कॉल को मुंबई साइबर सेल अधिकारियों जोड़ दिया। थोड़ी देर बाद ठगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस अधिकारी बनकर 45 मिनट तक पूछताछ की।

56 घंटे तक की जांच

इस बारे में बेटी को बताने पर ठगों ने मना किया और ठगों ने पूछताछ के नाम पर 56 घंटे तक जांच की। पीड़ित की सभी गतिविधियों पर नजर रखी। पीड़ित को गिरफ्तारी वारंट दिखाकर डराया।

अस्थमा का दौरा पड़ने पर भी नहीं छोड़ा

पीड़ित ने बताया कि 14 जुलाई को डर के कारण अस्थमा का दौरा पड़ गया। ठगों ने छोड़ने के बजाय ख्याल रखने और अपनी दवा लेने के लिए बोला। उसके बाद भी पूछताछ जारी रखी। इस बीच पीड़ित से बैंक खातों और बचत के बारे में जानकारी हासिल की। फिर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला होने का डर दिखाकर आरबीआई से धनराशि जांच कराने के लिए बोला।

See also  योगी शासन में एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने तोड़ी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की कमर

पीड़ित ने एफडी आदि तोड़कर 40 और 25 लाख रुपये ठगों के बताए खाते में डाल दिए। एडीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

एयरपोर्ट के पास निर्माणाधीन इंटरचेंज का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने के बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा दयानतपुर जेवर पहुंचे। यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दयानतपुर में बनाए जा रहे इंटरचेंज रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह द्वारा दयानतपुर में बनाई जा रहे इंटरचेंज रोड कार्यों कि वर्तमान तक की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने इंटरचेंज निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत व उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए इसके किसी भी कार्यों में लापरवाही न बरती जाए। इंटरचेंज निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

आभार और आत्मविश्वास से बच्चे हर चुनौती को अवसर में बदलते हैं: ईएमसीटी का प्रेरक सत्र

आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ईएमसीटी (ईथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) के तत्वावधान...