Home अपराध 7 दिन से धरने पर बैठे हुए परिवार की प्रसाशन से कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला,,,,
अपराधउत्तरप्रदेश

7 दिन से धरने पर बैठे हुए परिवार की प्रसाशन से कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला,,,,

Share
Share

देश को मैडल जीतकर  मान सम्मान दिलाने का सपना उस बेटी का ऐसा ही रह गया।  आप को बता दे की नॉएडा के सेक्टर 22 में 22 मई 2019 को कराटे की खिलाडी लॉरी नाम की छात्रा को डीटीसी बस ने टक्कर मार दी जिसमे लॉरी का एक पैर ख़राब हो गया था। नॉएडा प्रसाशन ने लॉरी और उसके माता पिता को आश्वाशन दिया था आर्थिक मदत के तौर पर परिवार की मदत की जायेगी लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी मदत नहीं मिलने पर 24 जुलाई को लोरी का परिवार धरने पर बैठा था और 7 दिन से परिवार आर्थिक मदत की मांग कर रहा था लेकिन प्रसाशन के द्वारा बात सुनने के बाद लोरी के माता पिता भूख हड़ताल पर बैठ गए है । पीड़ित परिवार के साथ लॉरी के साथ पढ़ने वाले स्कूल के अन्य छात्र और छात्राये भी धरने पर बैठे हुए है और लॉरी को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे है।

नॉएडा के सेक्टर 10 में एक छोटी सी दुकान लगाकर अपने परिवार का पालनपोषण करने वाले एक परिवार का मुखिया आज अपने बच्चो के साथ सिटी मजिस्ट्रट के दफ्तर के बहार बैठे कर अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांग रहा है। आप को  बता दे की नॉएडा के सेक्टर 22 में तेज रफ़्तार डीटीसी बस ने अपने स्कूल से घर जा रही छात्रा लॉरी को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की लॉरी का पैर उसने खो दिया।  उस दौरान लॉरी के परिजनों को नॉएडा प्रसाशन ने आश्वशन दिया था की सरकारी नौकरी सहित परिवार को आर्थिक मदत  की जायेगी जिसको लेकर परिवार 2  महीने से इंतज़ार कर रहा था। कराटे में होनहार खिलाडी लोरी जो सबकी मदत करती थी आज उसकी ही मदत में कोई सामने नहीं आ रहा है ऐसे में माता पिता सिटी मजिस्ट्रट के दफ्तर पर 7 दिन धरना और भूख हड़ताल पर बैठे है जिससे लोरी को इंसाफ मिल सके और आर्थिक मदत से वो अपने पेरो पर खड़ी हो सके ।

See also  युवक पुलिस में भर्ती नहीं हो सका तो शौक पूरा करने के लिए बन गया फर्जी सिपाही

7 दिन से धरने पर बैठे हुए परिवार की प्रसाशन से कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है अब देखना होगा की आखिर लोरी को नॉएडा प्रसाशन आर्थिक मदत देने के लिए कब सामने आएगा और लोरी कब तक अपने पैरो पर खड़ी होगी।

Share
Related Articles