Home Breaking News 7 रॉउंड किया था फायर…मांगी थी 25 लाख की रंगदारी…
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

7 रॉउंड किया था फायर…मांगी थी 25 लाख की रंगदारी…

Share
Share

दिल्ली । छावला थाना इलाके के खैरा गांव में 24 जून को हुई सरेआम फायरिंग के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए छावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. और इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि खैरा में रहने वाले हरि भगवान के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की और वहां से फरार हो गए थे.

उस मामले की छानबीन में पुलिस टीम को पहले यह पता लगा की प्रोपर्टी विवाद है. और पीड़ित का पैसे को लेकर किसी से डिस्प्यूट भी चल रहा था. बाद में पता चला की धमकी भी दिया गया है.

पीड़ित हरिओम के घर पर 24 जून को दोपहर बाद पहले एक लड़का गेट पर आकर दो राउंड फायर किया. जबकि दूसरा लड़का बाहर 5 राउंड फायर करके फरार हो गए. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच और पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने नांगल राय के रहने वाले बलजीत को पहले गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि उसने वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी. और इसके लिए उसने प्रदीप उर्फ बिरजू को भी साथ में मिलाया जो नजफगढ़ का ही रहने वाला है.

प्रदीप बाबा हरिदास नगर थाना इलाके का घोषित बैड करेक्टर भी है. पता चला की बलजीत ने हरि भगवान का मोबाइल नंबर प्रदीप को उपलब्ध करवाया और फिर भोंडसी जेल में बंद प्रदीप के साथी रणवीर सैनी ने कॉल करके 25 लाख की रंगदारी मांगी और हरि भगवान ने जब रकम देने से इनकार कर दिया. तो प्रेशर बनाने के लिए प्रदीप अपने साथ दीपक धनकर और आशीष को लेकर हरि भगवान के घर पहुंचकर फायर करवाया.

See also  7 साल बाद मिला मौका, सिर्फ इस खिलाड़ी के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा ऑक्शन हॉल
Share
Related Articles