Home Breaking News 7 साल बाद मिला मौका, सिर्फ इस खिलाड़ी के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा ऑक्शन हॉल
Breaking Newsखेल

7 साल बाद मिला मौका, सिर्फ इस खिलाड़ी के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा ऑक्शन हॉल

Share
Share

नई दिल्ली। IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के अगले सीजन के लिए चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस नीलामी में एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी ऐसे थे, जिन पर पैसों की बरसात हुई। यहां तक कि 50 के करीब खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा, लेकिन ऑक्शन हॉल में सिर्फ एक ही खिलाड़ी के लिए तालियों की गड़गड़ाहट देखने को मिली। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि चेतेश्वर पुजारा थे।

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा का नाम सुनते ही क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक तस्वीर बनती है, जिसमें एक सफेद ड्रेस पहने शख्स एल्बो गार्ड लगाए लाल गेंद को डिफेंस कर रहा है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमें चेतेश्वर पुजारा को उस अंदाज में देखने की आदत बन गई है। यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में भी धीमा खेलने के लिए उनकी आलोचना हो गई, लेकिन टीम मैनेजमेंट कभी नहीं चाहता कि वे खुद को बदलें। हालांकि, वे तूफानी बल्लेबाज भी हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी बल्लेबाजी करके दिखाई भी है, लेकिन साल 2014 के बाद से उनको आइपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। पुजारा ने साल 2008 में ही आइपीएल डेब्यू किया था, उसी साल आइपीएल की शुरुआत भी हुई थी। आइपीएल के पहले तीन सीजन वे कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर का हिस्सा थे और फिर 2011 से 2013 तक वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के लिए खेलते रहे।

बाद में साल 2014 के आइपीएल में वे किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते दिखे, लेकिन वो साल आखिरी था, जब पुजारा आइपीएल खेले, लेकिन अब एमएस धौनी की कप्तानी वाली टीम ने उनको 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदकर न सिर्फ उनका सम्मान बढ़ाया है, बल्कि ऑक्शन हॉल में बैठे सभी लोगों ने भी सीएसके के इस मूव की सराहना करते हुए चेतेश्वर पुजारा के लिए जमकर तालियां भी बजाईं।

See also  ट्रंप ने बटलर में दोबारा रैली की जहां उन पर 3 महीने पहले जानलेवा हमला हुआ था, कहा-मैं भागने...झुकने और टूटने वाला नहीं हूं

दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 30 मैचों की 22 पारियों में कुल 390 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 20.53 का है। हालांकि, उनका स्ट्राइकरेट 100 से कम है, लेकिन वे 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 50 चौके और 4 छक्के उन्होंने अपने आइपीएल करियर में लगाए हैं, लेकिन ये समय की बात है, जब तूफानी बल्लेबाजी का उतना क्रेज नहीं था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...