Home Breaking News पाकिस्तान में वैन का सिलेंडर फटने से 7 लोगों की मौत, 14 घायल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में वैन का सिलेंडर फटने से 7 लोगों की मौत, 14 घायल

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में शनिवार को एक पैसेंजर वैन में मौजूद गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फटने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।

अखबार डॉन ने रेस्क्यू 1122 कंट्रोल रूम का हवाला देते हुए बताया कि, सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये घटना पंजाब के सरगोधा जिले की भलवाल तहसील में घटी है।

महिला कर्मचारी के साथ नगरपालिका का बाबू कर रहा था गंदा काम, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें

दो बच्चे हुए घायल

जानकारी के मुताबिक, घायलों को भलवाल तहसील मुख्यालय (THQ) अस्पताल ले जाया गया। शवों को भी इसी अस्पताल में ले जाया गया है। गौरतलब है कि इस हादसे में मारे गए सात लोगों में पांच लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

बता दें कि घायल लोगों में चार साल और 12 साल के दो बच्चे और 50 साल के दो लोग शामिल हैं। रेस्क्यू 1122 ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह 8:35 बजे (स्थानीय समयानुसार) घटना के बारे में कॉल अलर्ट मिला। घटना स्थल पर नौ एम्बुलेंस, तीन अग्निशमन वाहन और एक बचाव वाहन भेजा गया।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने घटना पर जांच के दिए आदेश

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने इस हादसे पर दुख जताया है। वहीं, उन्होंने वैन में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए और आयुक्त और आरपीओ (क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी) सरगोधा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। मोहसिन नकवी ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

See also  शराब पीने पर डांटना पड़ा भारी, नौकर ने रेता मालिक के बेटे का गला

इससे पहले जून महीने में पाकिस्तान में तीन अलग-अलग गैस सिलेंडर विस्फोटों में तीन बच्चों सहित कम से कम पांच की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...