Home Breaking News टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, कई घायल
Breaking Newsराष्ट्रीय

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Share
Share

अमरावती। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) नेता एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा में बुधवार की शाम भगदड़ मच गई। इस दौरान टीडीपी के 7 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की यह जनसभा नेल्लोर जिले के कंदुकुरु में आयोजित हुई। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

भीड़ बढ़ने से मची भगदड़

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कंदुकुरु में आयोजित जनसभा में भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भगदड़ मचने के तत्काल बाद चंद्रबाबू नायडू ने जनसभा को रद्द कर दिया।

लिफ्ट में मेड को पीटने वाली मालकिन शैफाली कौल गिरफ्तार, घर में रखती थी बंधक बनाकर

दरअसल, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कंदुकुर कस्बे में तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान समर्थकों में आपस मे धक्का-मुक्की होने के बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। इस दौरान नहर में गिरने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए। हादसा बुधवार को उस वक्त हुआ जब नायडू वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

चंद्रबाबू नायडू ने दुर्घटना पर शोक जताया

कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक व घायलों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। प्रशासन ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। चंद्रबाबू नायडू ने दुर्घटना पर शोक जताया है।

आर्थिक सहायता का ऐलान

चंद्रबाबू नायडू में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा।

See also  तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल होने की पुष्टि, TDP ने दिखाई लैब की रिपोर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...