Home Breaking News कटनी में धंसी सुरंग में दबे 7 मजदूर बचाए गए, दो अन्य को बचाने के लिए अभियान जारी
Breaking Newsराष्ट्रीय

कटनी में धंसी सुरंग में दबे 7 मजदूर बचाए गए, दो अन्य को बचाने के लिए अभियान जारी

Share
Share

कटनी। मध्यप्रदेश स्थित कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार  रात बरगी अंडरग्राउंडर नहर की एक निर्माणाधीन सुरंग अचानक धंस गई। बताया जा रहा है कि इसमें कुल नौ मजदूर फंस गए जिसमें से कईयों को निकाला जा चुका है। जबलपुर से मौके पर पहुंची स्टेट डिजआस्टर इमरजेंसी फोर्स (SDERF) की टीम की सहायता से राहत व बचाव कार्य चलाया गया और टीम के सफल प्रयास से मजदूरों को मलबे से निकालने का काम जारी है।

टनल हादसे के दौरान मलबे से सुरक्षित निकाले गए मजदूरों की पहचान भी कलेक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। इसमें मजदूर दीपक, नर्मदा व मुन्नीदास पडकुर गांव, जिला सिंगरौली के रहने वाले हैं। वहीं इंद्रमणी कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली, विजय कोल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाला। शेष मजदूरों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ। यह राहत की बात है कि 9 में से 3 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।’

कटनी के कलेक्टर प्रियांक एम (Priyank M) ने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी।  मध्य प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Home) राजेश राजोरा (Rajesh Rajora) ने राज्य सचिवालय से जारी राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रेट्र को बताया कि सभी मजदूर जीवित हैं और SDERF की टीम उन्हें मलबे से निकालने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर से बात की और हादसे की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जख्मी मजदूरों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।

See also  दो किलो सोना लूटने वाला गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है बड़ी लूट

कलेक्टर प्रियांक ने बताया, ‘टनल हदसे में फंसे मजदूरों को सकुशल निकालने में जुटी एसडीईआरएफ की टीम ने वहां मौजूद मजदूरों से उनकी जानकारी ली। घटनास्थल पर विधायक प्रणय पांडे, कलेक्टर प्रियांक एम, डीआईजी राजाराम सिंह और एसपी सुनील जैन भी मौजूद रहे।’ नई दुनिया के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े सात सात से आठ बजे के बीच स्लीमनाबाद के पास जब यह मजदूर काम कर रहे थे, तभी मिट्टी बगल से धंसकने लगी और मजदूर उसके नीचे दब गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...