Home Breaking News एक हफ्ते से कमरे में परिवार के 5 बच्चों समेत 7 लोगों को किया गया कैद, चल रहा था तंत्र मात्र का डर्टी गेम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक हफ्ते से कमरे में परिवार के 5 बच्चों समेत 7 लोगों को किया गया कैद, चल रहा था तंत्र मात्र का डर्टी गेम

Share
Share

शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने एक ही परिवार के 7 लोगों को रेस्क्यू किया है, जिनमें 2 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. ये पिछले दो-तीन दिनों से एक ही कमरे में भूखे प्यासे बंद थे. सभी की मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तंत्र मंत्र की विद्या के चलते सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

फिलहाल पुलिस ने सभी को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामला थाना तिलहर क्षेत्र के बहादुरगंज इलाके का है, जहां बनारसी नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले 2-3 दिनों से कोई हलचल नहीं हो रही थी. शक होने पर कॉलोनी के लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

पड़ोसी शैलेन्द्र शर्मा का कहना है कि जब सीढ़ी लगाकर लोग घर के अंदर उतरे तो सभी लोग अंदर बंद थे और कमरा अंदर से बंद था, सभी लोग आपस में बहकी-बहकी बातें कर रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अलग-अलग ताले तोड़कर मुख्य कमरे का ताला तोड़ा, जिसके बाद तो महिलाओं समेत पांच बच्चों का रेस्क्यू किया गया.

उत्तराखंड सरकार से 16 महीने लंबी जंग जीतने वाले राजीव भरतरी आज संभालेंगे PCCF का चार्ज, जानें क्या है पूरा मामला

उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान मोहल्ले में भारी भीड़ लग गई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तंत्र मंत्र की विद्या के बाद सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. सभी के माथे पर लाल रंग लगा हुआ था. पिछले दो-तीन दिनों से किसी ने खाना तक नहीं खाया था. अगर वक्त रहते सभी का रेस्क्यू नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

See also  राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी की चार दिवसीय यात्रा पर लखनऊ पहुंचे, आज BBAU के दीक्षान्‍त समारोह में होंगे शामिल

मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सजर अहमद का कहना है कि सभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, परिवार के तीन सदस्यों की स्थिति ठीक न होने पर उनको मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...