Home Breaking News दिल्ली में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, बुजुर्ग पड़ोसी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, बुजुर्ग पड़ोसी गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सात साल की बच्ची के साथ कैथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामना आया है। आरोप एक बुजुर्ग व्यक्ति पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग का है। पुलिस ने शनिवार को मामले के बारे में यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात बच्ची अपनी मां के साथ थाने आई थी। उसकी मां आरोप लगाया कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी का उसका पड़ोसी पिछले आठ से 10 दिनों से यौन उत्पीड़न कर रहा है। आरोप लगाया कि बुधवार को आरोपी ने कथित तौर पर उसके कपड़े उतार दिए और उसके निजी अंगों को छुआ।

गाजियाबाद में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

पुलिस ने कहा कि जब लड़की ने अपनी मां को इसके बारे में बताया, तो वह आरोपी से भिड़ गई और उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को रात करीब 10 बजकर 29 मिनट पर झगड़े की सूचना मिली।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

See also  अयोध्या में फिर दरिंदगी, महिला सफाईकर्मी से किया गया गैंगरेप; 9 लोगों पर FIR दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...