Home Breaking News माली में बड़ा हादसा: सोने की खदान ढहने से 70 की मौत- रिपोर्ट
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

माली में बड़ा हादसा: सोने की खदान ढहने से 70 की मौत- रिपोर्ट

Share
Share

बमाको। अफ्रीका के माली में एक अवैध सोने के खदान धंसने से 70 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। हादसे से जुड़े लोगों के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। खदान के धंसने के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है।

अफ्रीकी सरकार के राष्ट्रीय भूविज्ञान और खनन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी करीम बर्थे ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को हादसे को लेकर एक विवरण की पुष्टि की है और उन्होंने इसे एक दुर्घटना बताया है। हालांकि अभी तक हादसे को लेकर कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही अभी तक यह भी साफ नहीं किया गया है कि हादसा जब शुक्रवार को हुआ था, तो इसकी जानकारी मंगलवार को क्यों दी गई है।

जानकारी के मुताबिक सोने की अवैध खदान दक्षिण-पश्चिमी कौलिकोरो क्षेत्र के कंगाबा जिले में धंसी है। जानकारों का मानना है कि अफ्रीका के माली में सोने के खदाने धंसने की घटनाएं आम होती जा रहीं हैं। यहां छोटे पैमाने पर खनन करने वाले अक्सर सुरक्षा उपायों की अनदेखी करते हैं। जिसके चलते आए दिन बड़ी संख्या में लोगों की मौत की घटनाएं सामने आती हैं। माली अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा सोने का उत्पादक है।

देश की सरकार में काम करने अधिकारियों ने मांग उठाई है कि सरकार को देश में अवैध खनन रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। देश के खनन मंत्रालय ने अपने एक बयान में दुर्घटना को लेकर गहरा खेद व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने खनिकों के साथ-साथ खनन स्थलों के पास रहने वाले समुदायों से सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करने का आग्रह किया है।

See also  बारामुला में तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को मिला आतंकी ठिकाना, ग्रेनेड और गोला-बारूद किया नष्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...