Home Breaking News 70 के ससुर का 35 साल की बहू पर आया दिल, दस दिन पहले घर से भागे, फिर मंदिर में रचाई शादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

70 के ससुर का 35 साल की बहू पर आया दिल, दस दिन पहले घर से भागे, फिर मंदिर में रचाई शादी

Share
बहू
Share

उत्तर प्रदेश के मऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपने ही रिश्ते के ससुर से शादी कर ली. इसका बकायदा वीडियो भी वायरल हुआ है. 70 साल का बुजुर्ग ससुर 10 दिन पहले अपनी 35 साल की बहू के साथ फरार हो गया था. रविवार को अचानक दोनों मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली. इस दौरान गांव के भी काफी लोग खासकर युवा मौजूद रहे और वीडियो बनाते रहे.

मंदिर के बगल में ही स्थित पुलिस चौकी के जवानों ने भीड़ देखी तो वो भी पहुंच गए. हैरानी की बात ये थी कि पुलिस वालों ने भी इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया. कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इस शादी पर आपत्ति जताई. तरह तरह के कमेंट किए. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग को पांच बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है. महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं.

दोनों का अफेयर कब शुरू हुआ, किसी को भी भनक नहीं लगी. दोनों के घर से फरार होने के बाद लोगों को इनके बीच प्रेम प्रपंच का पता चला था. मामला नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है. 70 साल का हरिशंकर गांव का कोटेदार भी है. रिश्ते में बहू लगने वाली आधी उम्र की विवाहिता से उसकी आंखें कब लड़ीं और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया यह तो नहीं पता चल सका है.

जयमाला पहनाई

10 दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए. परिजनों ने कई जगह उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच कुछ मामला है. फिर अचानक से रविवार को दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. वायरल वीडियो में दिखा कि कैसे महिला सिर पर चुनरी डालकर दुल्हन बनी खड़ी है. सभी उसके बुजुर्ग ने अपने साथ लाए पालिथीन से दो जयमाला निकाली. एक जयमाला खुद ली और दूसरी दुल्हन बनी महिला को दी. फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने बकायदे शादी कर ली.

See also  केएल राहुल बोले, मुझे नहीं इस प्लेयर को मिलना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

महिला की मांग सिंदूर से भरी

पहले से ही महिला की मांग में सिंदूर लगा था. उसी के ऊपर बुजुर्ग ने भी अपने थैले से सिंदूर निकाला और महिला के माथे पर सभी के सामने लगा दिया. इस दौरान आसपास खड़े युवा दोनों को राय भी देते रहे. कोई महिला को बुजुर्ग का पैर छूने के लिए कहता रहा तो कोई फोटो के लिए पोज बनाने की बातें करता रहा. मौके पर मौजूद लगभग सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन में पूरी शादी को कैद करते रहे. बुजुर्ग ससुर और आधी उम्र की रिश्ते में बहू लगने वाली महिला की शादी को देखने के लिए मंदिर पर काफी भीड़ जुटी तो पड़ोस में स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. हालांकि, पुलिस ने किसी प्रकार की रोकटोक अपनी तरफ से नहीं की.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...