नई दिल्ली। भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने खबर लिखे जाने तक 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर डेविड वार्नर और आरोन फिंच हैं।
Australia vs India 1st ODI Match LIVE स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 51 रन जोड़े।
टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 पर खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल और जसप्रीत बुमराह।
India vs Australia Head to Head in ODI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 78 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 52 मैचों में भारत को जीत मिली है। दोनों देशों के बीच 15 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो ये काफी खराब है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 51 वनडे मैचों में सिर्फ 13 मुकाबले ही जीते हैं, जबकि 36 मैचों में टीम को हार मिली है और दो मैच बेनतीजा रहे हैं।