सुशील त्यागी
ग्रेटर नॉएडा। आज दिनांक 15 अगस्त 2021 को 75वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 महामारी के बीच सादगी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया। निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और आजादी की लडाई में शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजली अर्पित की। जिसके उपरान्त कर्मचारियों व छात्रों ने मनमोहक देशभक्ति गीत, कविता व नृत्य प्रस्तुत किये। निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव व संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने संस्थान के होनहार व कर्मठ कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं) को प्रमाणपत्र व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हांने संस्थान के कोविड-19 सम्बंधी सेवाओं से जुडे हर डाक्टर, कर्मचारी व स्टॉफ को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी की मेहनत का फल है कि आज संस्थान का नाम पूरे देश में रौशन हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी प्लाज्मा डोनर्स का तहे दिल से आभारी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी वजह से कई लोगों का जीवन बचाया जा सका। समारोह का आयोजन डा0 प्रगतिशील मित्तल व संचालन डा0 अपर्ना पॉन ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा0 रंजना वर्मा, डा0 शिखा सेठ, डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 सुरेश गुप्ता, डा0 शिवानी कल्हन, डा0 (कर्नल) ब्रेज मोहन व डा0 (कर्नल) अनिल कुमार शर्मा आदि सहित सभी संकाय सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- 75वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- में स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया
- राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नॉएडा