Home अपराध खौफनाक! 75 साल के बुजुर्ग किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर
अपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खौफनाक! 75 साल के बुजुर्ग किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक किसान की बरेहमी से की गई हत्या ने सबको हैरान कर दिया. पहले किसान को हत्यारों ने लाठी-डांडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, फिर टैक्टर में बांधकर घसीटते हुए ले गए. इसके बाद भी मन नहीं भरा तो टैक्टर चढ़ाकर किसान को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के परिजनों के पहुंचने से पहले ही आरोपी शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.

मामला कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव का है. गुरुवार को गांव निवासी किसान मानसिंह (70) साइकिल से डिमुहा गांव आटा चक्की जा रहे थे, तभी रास्ते में ही गांव के चार से पांच टैक्टर सवार लोगों ने उन्हें रोका, फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने दरिंदगी की इंतेहा कर डाली. मानसिंह को टैक्टर से बांधकर काफी दूर तक घसीटते ले गए. इसके बाद बीच सड़क टैक्टर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए.

विरोधियों से चल रहा था जमीन का विवाद

मृतक किसान मानसिंह की पोती खुशबू की मानें तो उनका गांव के लाला करिया और उनके परिजनों से खेत का विवाद चल रहा था. कोर्ट से खेत का फैसला मानसिंह के पक्ष में आने वाला था. इसी के चलते विरोधियों ने मिलकर उसके बाबा की बेरहमी से हत्या कर दी. विरोधियों को लगा कि मानसिहं के रास्ते से हट जाने के बाद कोर्ट में कोई पैरवी नहीं कर सकेगा. गांव के ही उदयभान ने बताया कि दबंग लोग टैक्टर से सवार होकर उसके सामने से गुजरे थे. कुछ देर बाद पता चला कि इन लोगों ने मानसिंह को मार दिया है.

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी अमरमणि-मधुमणि होंगे रिहा, 20 साल बाद जेल से आएंगे बाहर

मौके में पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

See also  2015 सब-इंस्पेक्टर भर्ती मामले में रडार पर 30 से 35 दारोगा, STF जांच में आरोपी ने किए कई बड़े खुलासे

किसान की बेरहमी से की गई हत्या की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंचीं एसपी दीक्षा शर्मा और सीओ राजेश कमल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर घटना के कारणों की जानकारी ली. एसपी के निर्देश पर कुरारा थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी दीक्षा शर्मा का कहना है कि किसान की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...