Home Breaking News माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छूटी जमीन पर बसेंगे 76 परिवार, PM आवास योजना में मिलेंगे घर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छूटी जमीन पर बसेंगे 76 परिवार, PM आवास योजना में मिलेंगे घर

Share
Share

प्रयागराज में लकूरगंज नाम की एक जगह है, जिसकी 2 साल पहले तब खूब चर्चा हुई थी जब सीएम योगी ने यहां गरीबों के लिए बन रहे आवासों का शिलान्यास किया था.  ये वो जमीन थी जिस पर कभी माफिया अतीक अहमद का कब्ज़ा हुआ करता था, लेकिन यूपी की योगी सरकार ने न केवल माफिया अतीक अहमद के कब्जे से जमीन खाली कराई बल्कि वहां गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का निर्णय लिया.

76 फ्लैट बनकर तैयार

यहां अब गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनकर लगभग बन तैयार है और इनके फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. गरीबों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें उनके सपनों का घर मिल जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद ये आवास आवंटित कर दिए जाएंगे.

Aaj Ka Panchang: आज शुक्रवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

6 हजार लोगों ने किया आवेदन

1731 वर्ग मीटर भूमि पर बने इन फ्लैटों के लिए पीडीए को 6 हज़ार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं. ज्यादातर आवेदनों के सत्यापन कराए जा चुके है अब ये लॉटरी के माध्यम से जल्द लोगों को आवंटित कर दिए जाएंगे. माफिया अतीक अहमद की इस जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इसमें लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा, कम्युनिटी हॉल और कॉमन एरिया भी दिया जाएगा. इन फ्लैटों में अब फिनिशिंग का काम किया जा रहा है.

वही रजिस्ट्रेशन के वक्त आवंटन के लिए 5 हज़ार रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा कराई गई थी. जिन लोगों को यह घर नहीं मिलेंगे तो उनको यह सिक्योरिटी मनी वापस की जाएगी.

See also  अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों की रिमांड फिर बढ़ी

सरकार भी देगी मदद

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र लूकरगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर 2021 को माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर भूमि पूजन किया था. 4 मंजिला इस बिल्डिंग में पार्किंग, कम्युनिटी हॉल और सोलर लाइट लगी होगी. यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी. लाभार्थियों को एक फ्लैट 6 लाख में मिलेगा. जिसमें डेढ़ लाख भारत सरकार और एक लाख राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा. साढ़े तीन लाख योजना के चयनित लाभार्थियों को देना होगा.

सरकार ने किया वादा पूरा

माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के आशियाने बनाए जाने का प्रदेश का यह पहला प्रोजेक्ट भी है. वहीं इस जमीन पर फ्लैट बनने की योजना के बाद लोग अब कह रहे हैं कि सरकार ने अपना वादा पूरा किया और अब गरीबों को घर मिल सकेगा.  यहां अभी भी खुदाई के दौरान सपा के झंडे पड़े हुए हैं. माफिया अतीक के आतंक का अंत तो ज़रूर खत्म हो गया है अब जल्द गरीबो को उनके सपनों का घर मिलेगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...