Home Breaking News 8 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां 15 मिनट पहले बंद होगा आवागमन; जानें और क्या-क्या है इंतजाम
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडारियल एस्टेट

8 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां 15 मिनट पहले बंद होगा आवागमन; जानें और क्या-क्या है इंतजाम

Share
Share

नोएडा। नोएडा ट्विन टावर के गिरने में अब चंद घंटे शेष बचे हैं। रविवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर दोनों टावर ध्वस्त होंगे। यातायात और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन राजेश एस, डीसीपी यातायात गणेश पी साहा और एसीपी-दो रजनीश वर्मा ने ट्रैफिक प्लान जारी कर व्यवस्था की जानकारी दी।

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि ब्लास्ट वाले दिन टावर के आसपास 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। सोसायटी के पास लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क स्थापित होगी। यहां मदद के लिए दो-दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एनडीआरएफ की एक टीम, आठ एंबुलेंस और चार फायर टेंडर मौजूद रहेंगे। पीएसी की कई कंपनी भी इस दौरान तैनात रहेंगी।

15 मिनट पहले एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन होगा लागू

शनिवार शाम तक यह दोनों टावर को सुरक्षा घेरे में ले लेंगे। ब्लास्ट के ठीक 15 मिनट पहले एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ब्लास्ट के बाद धूल थमने तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। गूगल मैप पर भी दोनों टावर और एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन की व्यवस्था को अपडेट किया गया है।

शाम 7 बजे बंद रहेंगे मार्ग

गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग मैप का भी सहारा ले सकते हैं। डीसीपी यातायात ने बताया कि दोनों टावर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। रविवार सुबह सात बजे से इन मार्गों पर और सख्ती बरती जाएगी। सात बजे के बाद दोनों टावर की तरफ किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। केवल टावर के पास की दो सोसायटी एटीएस विलेज और एमराल्ड कोर्ट के लोगों को इस दौरान बाहर आने की अनुमति होगी।

See also  Aishwarya Rai से तलाक लेंगे Abhishek Bachchan! दावा करने वाले वीडियो का सच क्या?

लोगों को किया जा रहा शिफ्ट

प्लान के अनुसार, शनिवार शाम तक सोसायटी में रहने वाले 80 प्रतिशत लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा। बाहर निकालने की प्रक्रिया ध्वस्तीकरण के 15 मिनट पहले तक जारी रहेगी। दोनों सोसायटी में करीब 40 टावर और चार विला हैं, ऐसे में लोगों को सकुशल बाहर निकालने की प्रक्रिया शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गई है।

कुछ सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद

अधिकारियों ने बताया कि दोनों सोसायटी में रहने वाले लोगों से शनिवार शाम तक घर खाली करने के लिए कहा गया है। वीकेंड होने के कारण कुछ लोगों ने शुक्रवार को ही घर खाली कर दिया। रविवार सुबह सात बजे तक हर हाल में सोसायटी से बाहर निकलने के लिए बोला गया है। सोसायटी में रविवार को बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा।

सोसायटी के लोगों को ब्लास्ट के 15 मिनट पहले तक बाहर निकलने की अनुमति होगी। ब्लास्ट वाले दिन एटीएस विलेज और एमराल्ड कोर्ट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पांच-पांच सुरक्षा गार्ड और दो-दो सदस्य दोपहर 1.30 बजे तक मौजूद रहेंगे।

यहां खड़े होंगे वाहन

सोसायटी में रहने वाले लोगों के पास करीब 1800 गाड़ियां हैं। यातायात विभाग ने 2600 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था बोटेनिकल गार्डन स्थित मल्टीलेवल पार्किंग और नया बस अड्डा में की है। विकल्प के तौर पर कई अन्य पार्किंग स्थल का भी चयन संबंधित विभाग की ओर से किया गया है। सभी डायवर्जन वाले प्वाइंट से इमरजेंसी वाहन, एम्बुलेंस को सकुशल निकाला जाएगा। इसके लिए स्पेशल कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...