Home Breaking News CSK को 8 करोड़ वाले खिलाड़ी ने दी टेंशन, अभी तक नहीं पहुंचा भारत, जानें पूरा मामला
Breaking Newsखेल

CSK को 8 करोड़ वाले खिलाड़ी ने दी टेंशन, अभी तक नहीं पहुंचा भारत, जानें पूरा मामला

Share
Share

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन इंग्लैंड के आलराउंडर मोइन अली के अब तक सीएसके से नहीं जुड़ने पर टीम की चिंता बढ़ गई है। मोइन उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें सीएसके ने रिटेन किया था। उन्हें 8 करोड़ की राशि में रिटेन किया गया था। टीम ने सूरत में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है लेकिन मोइन अली अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। इसके पीछे कारण उनके ट्रेवल डाक्यूमेंट्स का क्लियर न होना बताया जा रहा है।

‘उन्होंने 28 फरवरी को अपने वीजा के लिए आवेदन किया था। आवेदन जमा किए हुए 20 दिन से अधिक का समय हो गया है। वे भारत आते-जाते रहते हैं बावजूद इसके ट्रेवल डाक्यूमेंट्स के क्लीयरेंस में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनको ये क्लीयरेंस मिलता है वो अगली ही फ्लाइट से भारत पहुंच जाएंगे। इसकी जानकारी टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि बीसीसीआई ने भी हमारी मदद करने का भरोसा दिया है, उम्मीद है कि उन्हें सोमवार तक क्लीयरेंस मिल जाएगी।

गुजरात टाइटंस के स्टाफ भी इस कारण से फंसे हैं-

मोइन की तरह गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य भी लंदन में फंसा हुआ है। अहमदाबाद की टीम ने हाल ही में यूके के अब्दुल नईम और दिल्ली के मिथुन मन्हास को टीम के साथ जोड़ा है।

See also  गौतम गंभीर के केकेआर से जुड़ने की चर्चा तेज, कप्तान नितीश राणा ने भी लगाए कयास

मन्हास (42) अहमदाबाद में टीम में शामिल हो गए हैं लेकिन नईम, जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काम कर चुके थे, यूके में अपनी यात्रा मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। टाइटंस के एक अधिकारी ने कहा, “हमें यकीन है कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा।”

दोनों सहायक कोच के रूप में गुजरात टाइटंस से जुड़े हैं। मन्हास (42), दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज थे जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर राज्य की टीम की देखरेख कर रहे हैं, फील्डिंग कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे किंग्स इलेवन के लिए भी काम कर चुके हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...