Home Breaking News देशभर से नोएडा में इकट्ठे हुए 8 हवाला कारोबारी गिरफ्तार, करोड़ों रुपये कैश बरामद
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

देशभर से नोएडा में इकट्ठे हुए 8 हवाला कारोबारी गिरफ्तार, करोड़ों रुपये कैश बरामद

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-55 से हवाला के आठ कारोबारियों को करीब दो करोड़ रुपये की नकदी के साथ पकड़ा है। पुलिस और आयकर (IT Department) विभाग के अफसर सभी पूछताछ कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि गुजरात, दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के आठ कारोबारी भारी नकदी के साथ सेक्टर-55 में डील के लिए आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई। खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर में पुलिस ने सेक्टर-55 के पास से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कई बड़े शहरों के व्यापारी

हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान अहमदाबाद के जयन्ती भाई, दिल्ली के संदीप शर्मा, विनय कुमार, विपुल, बंगाल के अभिजीत हजरा, सेक्टर-56 नोएडा के रोहित जैन, मुंबई के मिनेश शाह और इंदौर के अनुज के अनुज के रूप में हुई है। आरोपित बरामद नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहे।

प्रोफेसर विनय पाठक की याचिका पर सुनवाई पूरी, अब 15 नवंबर को फैसला सुनाएगी हाईकोर्ट

पूछताछ के बाद होगी गिनती

इसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि बरामद नकदी की गिनती आयकर विभाग द्वारा पूछताछ के बाद की जाएगी। लेकिन नोटों के बैग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह करीब दो करोड़ की नकदी हो सकती है। पुलिस द्वारा बरामद नकदी और फरार व्यक्तियों के संबंध में जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जब्त नगदी को गुजरात चुनाव से जोड़कर देखा

See also  Saif Ali Khan ब्लैक नाइट फिल्म्स के बैनर तले करेंगे निर्माण

पुलिस ने नगदी ले जाते हुए जिन लोगों को पकड़ा है उनमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल है। हवाला में पकड़ी गई इस नकदी को गुजरात, हिमाचल और दिल्ली नगर निगम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। यह नगदी आगे किसके हवाले की जानी थी। इसका अभी तक पर्दाफाश नहीं हो पाया है।

बता दें कि चुनाव के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा खर्च काले धन के माध्यम से किया जाता है। इसके लिए हवाला धंधेबाजों से संपर्क कर रुपये एक शहर से दूसरे शहर में मंगाए जा जाते है। इस कारण चुनावी माहौल में बरसने वाले काले धन को पकड़ने के लिए आयकर विभाग ने कमर कस ली है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...