सोनभद्र। नौकरी करने वाली महिलाओं को झांसे में लेकर शादी करने और फिर उनसे रुपये ऐंठने के आरोप में सोनभद्र के सहिजन कला निवासी राजन गहलोत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। राजन ने पूछताछ में झांसा देकर नौ महिलाओं से शादी करने और उनसे पैसे ऐंठने की बात स्वीकार की है।
यह है पूरा मामला
सोनभद्र में शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाली तीन महिलाओं ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में राजन गहलोत के खिलाफ तहरीर दी थी। इनमें किरण नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि वह सहायक अध्यापिका हैं। उनकी शादी हुई थी, लेकिन नौकरी को लेकर पति से विवाद होने लगा।
2022 में उनका तलाक हो गया और वह मायके में माता-पिता के साथ रहने लगीं। इस बीच एक दिन पिता के एक परिचित के जरिए राजन गहलोत ने उनसे संपर्क किया।
राजन ने खुद को विधुर बताते हुए कहा कि लखनऊ में आबकारी विभाग में अनुभाग समीक्षक है। बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में उनकी शादी हो गई।
इसके कुछ महीने बाद राजन ने लखनऊ में जमीन लेने के लिए महिला के नाम से 41 लाख रुपये का लोन ले लिया। कुछ दिनों बाद अपना ट्रांसफर ललितपुर में होने की बात कहकर चला गया और फिर संपर्क नहीं किया।
किरण ने बताया कि उन्होंने पता किया तो मालूम चला कि ललितपुर के आबकारी विभाग में राजन गहलोत नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत करने का फैसला किया।
मायके में फंदे से लटकता मिला गर्भवती महिला का शव
चोपन थाना क्षेत्र के छिकड़ाड़ गांव में शनिवार को दोपहर बाद गभर्वती सरिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सरिता की शादी राबर्ट्सगंज कोतवाली के बढ़ौली निवासी रमेश से हुई थी। वह होली के एक दिन पहले अपने मायके आई थी।
शनिवार को लगभग ढाई बजे घर के बड़ेर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता रामप्रीत ने बताया कि सुबह सब कुछ ठीक था और हमलोग खेत पर काम कर रहे थे। दोपहर बाद उसकी छोटी बेटी ने बताया कि सरिता ने फांसी लगा ली है। वह लोग जब तक घर में पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।