Home Breaking News 9 IPS अधिकारियों के साथ 6 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 IPS अधिकारियों के साथ 6 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला

Share
Share

लखनऊ। यूपी के पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला अभी भी जारी है। राज्य सरकार ने सोमवार रात छह जिलों के एसएसपी/एसपी समेत 9 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 3 जिलों के एसपी ऐसे भी हैं, जिन्होंने बीते दिनों व्यक्तिगत कारणों से अवकाश भी मांगा था और सरकार से अपने तबादले की मांग की थी। यह माना जा रहा है कि पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले कई और आइपीएस अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी हो सकती है। कुछ और जिलों की कमान भी बदली जा सकती है।

यूपी सरकार की ओर से किए गए 9 पुलिस अफसरों के तबादलों में लंबे समय से मेरठ में तैनात अजय कुमार साहनी को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। एसपी जौनपुर अजय कुमार साहनी को एसपी, डीजीपी मुख्यालय बना दिया गया है। अमरोहा की एसपी सुनीति को भी डीजीपी मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके अलावा 2 और पुलिस अफसरों को जिले से डीजीपी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। यह वो अफसर हैं, जिन्होंने बीते कुछ दिनों जिले में तैनात न रहने को लेकर मुख्यालय को चिट्ठी लिखी थी।

  • नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
  • 1. राज करन नैय्यर : एसपी जौनपुर : एसपी, डीजीपी मुख्यालय।
  • 2. अजय कुमार साहनी : एसएसपी मेरठ : एसपी जौनपुर।
  • 3. प्रभाकर चौधरी : एसएसपी मुरादाबाद : एसएसपी मेरठ।
  • 4. पूनम : सेनानायक 15वीं वाहिनी आगरा : एसपी अमरोहा।
  • 5. पवन कुमार : एसपी प्रतीक्षारत, डीजीपी मुख्यालय : एसएसपी मुरादाबाद।
  • 6. अभिनन्दन : एसपी कौशांबी : एसपी बांदा।
  • 7. राधेश्याम : एसपी नियम व ग्रंथ, डीजीपी मुख्यालय : एसपी कौशांबी।
  • 8. सुनीति : एसपी अमरोहा : एसपी, डीजीपी मुख्यालय।
  • 9. सिद्धार्थ शंकर मीना : एसपी बांदा : एसपी रेलवे, प्रयागराज।
See also  मेहुल चोकसी की अस्पताल से छुट्टी, अब जेल में कटेगी रात, कोर्ट का आदेश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...