Home अपराध नोएडा: मोमोज खाने के बाद एक ही परिवार के 9 लोगों की तबीयत खराब, दो ICU में भर्ती
अपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा: मोमोज खाने के बाद एक ही परिवार के 9 लोगों की तबीयत खराब, दो ICU में भर्ती

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमीक्रोन तीन निवासी एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह सदस्यों की मोमोज खाने के बाद हालत बिगड़ गई। दोनों बच्चों को आईसीयू में जबकि अन्य को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ने की आशंका जताई है। सभी का राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में इलाज चल रहा है।

रिश्तेदार भानु के मुताबिक, गौरव सिंह ने एल्डिको सोसायटी की बाजार से 27 सितंबर की शाम मोमोज पैक कराए थे। घर पहुंचने के बाद रात करीब आठ बजे छह स्वजन ने मोमोज खाए। इसके कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर हो गई। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन बच्चों समेत अन्य को जिम्स में भर्ती कराया गया।

फूड प्वाइजनिंग से सभी की तबीयत बिगड़ी

यहां चार और छह वर्षीय दोनों बच्चों की हालत में सुधार नहीं होते देख डॉक्टरों की टीम ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया, जबकि अन्य सदस्यों को भी इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। सभी का इलाज अभी जिम्स में ही चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से सभी की तबीयत बिगड़ी है। खाद्य सहायक आयुक्त सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मौके पर टीम को भेजा गया है। मोमोज की ब्रिकी कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मोमोज की सैंपलिंग कराएंगे। अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

लगभग और 15 लोगों के बीमार

एल्डिको सोसायटी स्थित बाजार से मोमोज खरीदकर खाने वाले करीब और 15 लोग बीमार हुए हैं। भानु ने बताया कि सभी जिम्स में दवा लेने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मोमोज की दुकान से सैंपल लेने की मांग की है। इसके अलावा खराब मोमोज बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

See also  इंस्टाग्राम दोस्त ने दिल्ली की युवती से किया बलात्कार, हिमाचल और उत्तराखंड में भी किया गैंगरेप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...