Home Breaking News टंकी में मिली 9 माह की मासूम की लाश: पैर में रस्सी से बंधी थी ईंट, बदन पर नहीं मिला कपड़ा, लखनऊ की घटना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

टंकी में मिली 9 माह की मासूम की लाश: पैर में रस्सी से बंधी थी ईंट, बदन पर नहीं मिला कपड़ा, लखनऊ की घटना

Share
Share

लखनऊ। सैरपुर में एक साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दुगौर प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की पानी की टंकी में डाल दिया गया। यही नहीं मासूम के पैर में ईंट बांधकर टंकी में फेंका गया था ताकि शव उतराकर ऊपर न आ सके। पुलिस शव बरामद कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। विसरा सुरक्षित रखा गया है।

सैरपुर इलाके में रहने वाले बच्ची के पिता ने बताया कि गुरुवार रात में नौ बजे उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शुक्रवार सुबह सैरपुर थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मासूम के लापता होने की खबर पाकर पुलिस ने खोजबीन शुरू की।

ग्रामीणों और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि दो लड़कों के साथ बच्ची को आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पड़ताल की। पता चला कि मासूम दुगौर प्राथमिक विद्यालय के पास आखिरी बार देखी गई थी। स्कूल परिसर में शुक्रवार को पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान स्कूल के शौचालय की पानी की टंकी में मासूम का शव पड़ा मिला। बच्ची के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर परिवारजन को शव सौंप दिया गया, जहां घरवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दो नाबालिग के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस दोनों लड़कों के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को पीड़ित परिवार के पड़ोसी और एक करीबी के बेटे पर शक है। घटना के समय मासूम के घरवाले एक शादी में गए थे। मासूम परिवार के अन्य लोगों के साथ घर पर थी। इसी दौरान उसे उसे अगवा कर लिया गया।

See also  योगी के मंत्री ने खाई कसम, जब तक कोरोना खत्म नहीं होगा, अन्न नहीं ग्रहण करूंगा

हर कोई हैरान, परिवारजन में आक्रोश : इस घटना से क्षेत्र का हर कोई व्यक्ति हैरान है। जिस ढंग से हत्या की गई है, उससे साजिश के तहत घटना करने की बात सामने आई है। जिन बच्चों पर शक जताया जा रहा है उन्हें पैर में ईंट बांधकर पानी की टंकी में बच्ची को फेंकने के लिए किसने कहा था? क्या इस घटना में बच्चों के अलावा और भी कोई शामिल है? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है। उधर, मासूम के घरवाले घटना से काफी आक्रोशित हैं। सुरक्षा के लिहाज से आसपास पुलिस तैनात की गई है। पुलिस जल्द राजफाश का दावा कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...