Home Breaking News ट्रेन में 93 नाबालिग कर रहे थे सफर, साथ में माता-पिता कोई नहीं, यात्री बनकर लोग रखे थे नजर, आरपीएफ ने खोला राज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्रेन में 93 नाबालिग कर रहे थे सफर, साथ में माता-पिता कोई नहीं, यात्री बनकर लोग रखे थे नजर, आरपीएफ ने खोला राज

Share
Share

उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अभियान ‘आहट’ के तहत सीमांचल एक्सप्रेस से 93 बच्चों को उतारा है. पुलिस के मुताबिक, ये बच्चे बिना किसी आईडी के राजस्थान और उत्तराखंड ले जाए जा रहे थे. वहीं, बच्चों को ले जा रहे 9 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल बच्चों की काउंसलिंग कराई जा रही है.

मामला सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन और गुरुवार का है. पुलिस की मुताबिक, आरपीएफ और जीआरएफ की टीम को मानव तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने सीमांचल एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12487 के कोच संख्या एस-6, एस-7 एवं एस-8 से 93 बच्चों को उतारा गया है. बच्चों की उम्र 10 से 13 साल बताई जा रही है.

नहीं मिली कोई आईडी

जानकारी के मुताबिक, एजेंटो के छह ग्रुप के साथ यह बच्चे ट्रेन से जा रहे थे. इन बच्चों के साथ 9 लोगों को भी ट्रेन से उतारा गया है. पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को राजस्थान और उत्तराखंड ले जाया जा रहा था.पुलिस का कहना है कि इन्हें ले जा रहे लोगों के पास से बच्चों को ले जाने का कोई भी प्रमाण नहीं मिला. न ही बच्चों के साथ उनके माता-पिता या परिवार के किसी दूसरे मेंबर की आईडी मिली.

बच्चों की काउंसलिंग जारी

इसके बाद पुलिस की टीम ने इन बच्चों को बाल कल्याण समिति/प्रयागराज के सामने पेश किया. फिलहाल इन बच्चों की देखरेख की जा रही है. साथ ही काउंसलिंग भी जारी है. इस दौरान बताया गया कि आरपीएफ की ओर से इस मामले में काफी दिनों से जानकारी जमा की जा रही थी. साथ ही बच्चों को ले जा रहे व्यक्तियों की ट्रेन में लोकेशन लेकर कार्रवाई की गई.

See also  नोएडा में सनसनीखेज वारदात, अवैध संबंध के शक में पति ने हथौड़े से की सिविल इंजीनियर पत्नी की हत्या

इन बच्चों को बिहार के अररिया स्टेशन से सीमांचल एक्सप्रेस में चढ़ाया गया था. वहीं, प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन के आने से पहले ही प्लेटफार्म नंबर दो पर आरपीएफ की महिला विंग, डिटेक्टिव विंग के चाइल्ड हेल्प लाइन के स्टाफ तैनात हो गए थे. इस दौरान तीन कोच से 93 बच्चे और नौ एजेंटों को उतारा गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...