Home Breaking News नोएडा में लोग चिल्लाते रहे, युवक को कार के बोनट पर घुमाता रहा… हादसों का विरोध करना पड़ा भारी, जांच शुरू
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में लोग चिल्लाते रहे, युवक को कार के बोनट पर घुमाता रहा… हादसों का विरोध करना पड़ा भारी, जांच शुरू

Share
Share

नोएडा के सेक्टर 113 से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक शख्स अपनी कार के बोनट पर एक दूसरे शख्स को लेकर घसीट रहा है. इस घटना का वीडियो वहां खड़े लोगों ने बना लिया. इसके बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए गाड़ी के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा के 113 थाना क्षेत्र का है. यहां पर गढ़ी चौखंडी के पास दो कार आपस में टकरा गईं. इसके बाद दोनों सवारों में आपस में कहा सुनी हो गई. मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ही आपे से बाहर हो गए. इसी दौरान ब्रेजा गाड़ी के मालिक अर्जुन यादव ने दूसरे शख्स पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. दूसरी गाड़ी प्रवेश कश्यप चला रहे थे जो कि ब्रेजा को अपनी ओर आता देख उसके बोनट पर चढ़ गए.

आज बना है सिद्ध योग, सावन में पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय

जान बचाने बोनट पर लटका शख्स

बोनट पर लटके हुए प्रवेश को देखने के बाद भी अर्जुन ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें अपने बोनट पर ही लटके हुए ले जाता रहा. कुछ दूर तक घसीटने के बाद अर्जुन ने गाड़ी रोकी. इस दौरान प्रवेश को काफी चोटें आई हैं और इस दौरान उनकी जान बाल-बाल बची है. पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने वीडियो में दिख रही कार के नंबर के मुताबिक तुरंत आरोपी की तलाश की.

See also  महिला और 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या, मलिहाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिले खून से सने शव

पुलिस ने लिया संज्ञान

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और कार सवार अर्जुन को गिरफ्तार किया है. अर्जुन की गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है. वहीं प्रवेश का हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है. हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. वहीं आस-पास खड़े लोगों ने इसकी वीडियो तो बनाई है, साथ ही अर्जुन को रोकने का प्रयास भी किया था. बता दें कि कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को गाजियाबाद में सामने आया था जहां पर एक तेज रफ्तार कार ने बीच रोड पर एक शख्स को कुचल दिया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...