Home Breaking News सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई, 40 रोहिंग्या मुसलमान पकड़े; किराये पर ले रखा था खेत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई, 40 रोहिंग्या मुसलमान पकड़े; किराये पर ले रखा था खेत

Share
Share

मथुरा: UP ATS ने रविवार रात हाइवे किनारे एक बस्ती पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 40 लोगों को गिरफ्तार किया। ATS ने इनपुट मिलने के बाद मथुरा पुलिस से संपर्क किया। एसपी सिटी एमपी सिंह के नेतृत्व में जैंत पुलिस ने छापा मारकर अल्हैपुर गांव से 40 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को बस में बैठाकर जैंत थाने ले जाया गया। थाने लाने के बाद कुछ लिखा पढ़ी की गई और फिर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमूहा  पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया।

पुलिस पूछताछ में नहीं दे पाए सही जवाब और कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके

रविवार देर रात्रि को एटीएस की सूचना के बाद पुलिस जैंत थाना क्षेत्र के अल्हेपुर गांव में झोपडि़यां बनाकर रह रहे रोहिंग्या की बस्ती में पहुंची। इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो ये लोग कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। उसके बाद जैंत पुलिस इन्हें पकड़कर थाने ले आई। जांच में पता चला है कि ये लोग होटल आदि से कचरा खरीदकर उसे एकत्र कर बेचते थे। कचरा एकत्र करने के लिए उन्होंने एक खेत भी किराये पर ले रखा था।

25 July Ka Panchang : मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

31 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गयाः एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

उत्तर प्रदेश की ATS टीम ने एसएसपी मथुरा शैलेश पांडे से संपर्क किया। जिसके बाद एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मथुरा पुलिस की एक टीम बनाई गई। एटीएस और मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर अलाहपुर गांव के सामने की तरफ बनी झुग्गी झोपड़ीयों पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की। टीम ने इस इलाके में तीन स्थानों पर कार्यवाही की। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया यह कार्यवाही एटीएस ने की है ज्यादा जानकारी वही दे सकते हैं। 31 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा ने बताया कि पकड़े गए 31 लोगों के खिलाफ थाना जैंत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमें से कुछ के पास मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

See also  हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी डॉक्टर शादाब की गोलियां बरसा कर हत्या, तीन शूटर गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...