Home Breaking News दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की गाड़ी पर चढ़ा ट्रक, मौके पर ही हुई मौत; ड्राइवर फरार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की गाड़ी पर चढ़ा ट्रक, मौके पर ही हुई मौत; ड्राइवर फरार

Share
Share

दिल्ली में एक खड़ी कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ उस वक्त इंस्पेक्टर की गाड़ी में कुछ खराबी आ गई थी जिसकी वहज से वह बीच रोड़ पर खड़ी थी. कार के पास ही दिल्ली पुलिस में पदस्थ इंस्पेक्टर खड़े हुए थे. जब ट्रक ने कार में टक्कर मारी तो यह टक्कर बहुत तेज थी. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर जगबीर सिंह अपनी कार WB-02 AN7660 से मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे. रोहतक रोड पर पीछे से एक ट्रक जिसका नंबर HR-56 B4080 आ रहा था. ट्रक ने तेज रफ्तार के साथ उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है. इस घटना में उनकी मौत हो गई. उसे पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र रामगढ़ जिले के सुविख्यात चिकित्सक डॉक्टर दिनेश कुमार ने स्थापित किया प्राइम हॉस्पिटल

ड्राइवर मौके से फरार

बता दें कि जगबीर सिंह दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में पदस्थ हैं. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके दोनों वाहनों को जब्त किया है. पुलिस अब आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, भीड़ में से ही कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी.

See also  नायब तहसीलदार पर हमले के आरोप में पुलिस का एक्शन, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 80 लोगों पर केस दर्ज

तकनीकि गड़बड़ी से रोकी गाड़ी

बताया जा रहा है कि जगबीर सिंह की गाड़ी में कुछ गड़बड़ी आ गई थी जिसके बाद वह गाड़ी खड़ी करके उसके बाहर ही खड़े थे. पुलिस इस पूरे मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से भी इस पूरे मामले में बात की है. फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद परिजनों को शव सौंपा जाएग.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...