Home Breaking News लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश ने तैयार की नई टीम, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश ने तैयार की नई टीम, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Share
Share

 लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने आज रविवार (13 अगस्त) को 182 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. सपा ने इस कार्यकारिणी को अपने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है, जिसमें नरेश उत्तम पटेल अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. सपा की इस कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, 61 सचिव और बाकी के लोगों को सदस्य बनाया गया है. वहीं सपा की राज्य कार्यकारिणी में सपा नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को भी जगह दी गई है.

Aaj Ka Panchang 13 August: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

पूर्व विधायक अब्दुला आजम खान को सपा की राज्य कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया है. इसके अलावा इस कार्यकारिणी में मौ. इरफान हक, सीएल वर्मा, श्याम लाल पाल और राजेंद्र एस बिंद को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. वहीं अयोध्या के सपा नेता जय शंकर पांडे, बरेली के अताउर्ररहमान, अम्बेडकरनगर के अनीसुर्रहमान महासचिव बनाए गए हैं. वहीं अब्दुल्ला आजम, जियाउद्दीन रिजवी, सर्वेश अम्बेडकर, राम सिंह राणा, दयाशंकर निषाद, पम्पी जैन, महेंद्र चौहान, धर्मवीर डबास, जुगुल किशोर बाल्मीकि, दयाराम प्रजापति, मांगेराम कश्यप, देवनाथ साहू, कुमुद लता राजवंशी, ओंकार पटेल, रूकमणी निषाद और एसपी सिंह कुशवाहा सहित 61 सपा नेताओं को सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा राजीव शर्मा, लालमन राजभर, जियाउल इस्लाम, विश्वनाथ विश्वकर्मा, राम कुमार कन्डेरे, श्याम लाल ‘बच्ची सैनी’, जय गोपाल सोनी, विजय शंकर नट, राजीव नाथ सपेरा, भइया राम पटेल, मो. इशहाक अंसारी, योगेंद्र सिंह खड़गवंशी, मुस्ताक काजमी, आरिफ अनवर हाशमी, शशांक यादव, मौलाना इस्राईल, माया बाल्मीकि, राजपाल शर्मा, कमला यादव, अनिल सिंह वीरू, राहुल कौशिक, नफीस अहमद, रामगोपाल बघेल, सहजराम वर्मा, बलराम मौर्या, दीपक चौरसिया एडवोकेट, देवेंद्र प्रताप स्वर्णकार, हाजी जमा खां, आनन्द सिंह यादव, यशपाल सिंह, मो. अतहर खां, शमीम अंसारी, सुभास सिंह, शफी मंसूरी, कमलेश कुमार वर्मा, दिलीप कमलापुरी, सोमवीर सिंह, खुमान सिंह वर्मा लोधी, अरविंद गुप्ता, शिवमूर्ति सिंह राना, रागिनी सोनकर और शिवमोहन चौधरी सहित कई नेताओं को सदस्य बनाया गया है.

See also  SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक ने वापस ली शिकायत, लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...